हफ्ते बाद भी संगड़ाह-शिलाई की सड़कें बंद

By: Jan 13th, 2017 12:05 am

नाहन —  जिला सिरमौर के पर्वतीय क्षेत्रों में हुए भारी हिमपात के चलते यातायात व्यवस्था अभी भी पटरी पर नहीं आई है। भले ही उपायुक्त सिरमौर व मुख्य संसदीय सचिव विनय कुमार स्वयं भी बंद पड़ी सड़कों का मुआयना कर चुके हैं। बावजूद इसके करीब आधा दर्जन सड़कों पर अभी भी यातायात बहाल नहीं हुआ है। जानकारी के मुताबिक हिमपात के चलते लोक निर्माण विभाग के संगड़ाह व शिलाई मंडल की कई सड़कें अभी भी यातायात के लिए बंद पड़ी हैं। संगड़ाह लोक निर्माण मंडल के अंतर्गत हरिपुरधार-कुपवी, नाहन-चौपाल वाया हरिपुरधार, ल्वाणधार-हरिपुरधार, ढलयाणु-भलाड़ भलौना, गत्ताधार-पिऊलाणी व गेहल-डिमाइना आदि सड़कों पर एक सप्ताह बाद भी यातायात बहाल नहीं हुआ है। इसी प्रकार शिलाई लोक निर्माण मंडल की नैनीधार-गत्ताधार सड़क मार्ग भी बंद पड़ा है। भले ही विभाग का कहना है कि अधिकतर मुख्य सड़कें विभाग ने यातायात के लिए बहाल कर दी हैं, मगर कुछ संपर्क मार्ग अभी भी बंद पड़े हैं, जिन्हें शीघ्र खोल दिया जाएगा। लोक निर्माण विभाग के बारिश का आकलन करने वाले मंजीत कुमार ने बताया कि विभाग को बारिश व हिमपात से करीब 75 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि फिलहाल तीन संपर्क सड़कें बंद पड़ी हैं, जिन्हें शीघ्र खोल दिया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App