हमीरपुर में ट्रेंड होंगे पटवारी

By: Jan 18th, 2017 12:01 am

211 सेटलमेंट उम्मीदवारों को छह महीने की थ्योरी ट्रेनिंग

हमीरपुर —  सेटलमेंट पटवारियों की ट्रेनिंग हमीरपुर में की जाएगी। प्रदेश के 211 सेटलमेंट पटवारी छह महीने तक ट्रेनिंग करेंगे। उसके बाद उन्हें फील्ड में अलग से ट्रेनिंग देनी होगी, तब जाकर वह पटवार सर्किल में पदभार संभाल सकेंगे। प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय हमीरपुर के भवन में सेटलमेंट ट्रेनिंग सेंटर शुरू किया जा रहा है। भवन की निचली मंजिल पिछले एक वर्ष से खाली पड़ी थी। पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा बिल्डिंग तैयार होने के बाद यह भवन खाली कर दिया था। उसके बाद यह भवन खाली ही पड़ा था। इसके चलते अब इस भवन में सेटलमेंट पटवारियों को छह महीने की ट्रेनिंग दी जाएगी। पटवारी परीक्षा में प्रदेश भर से 211 उम्मीदवारों ने परीक्षा पास की है। सभी जिलों के चयनित उम्मीदवारों को छह महीने थ्योरी की ट्रेनिंग दी जाएगी। उसके बाद फील्ड में अलग से ट्रेनिंग दी जाएगी। उसके बाद ही चयनित उम्मीदवार पटवार सर्किलों में ज्वाइनिंग दे सकेंगे। ट्रेनिंग में रहने व खाने-पीने का खर्चा उन्हें खुद ही व्यय करना होगा। मंगलवार तक सेटलमेंट ट्रेनिंग सेंटर में 211 उम्मीदवारों में से 77 उम्मीदवारों ने ही ज्वाइनिंग दी है, जबकि हमीरपुर, ऊना, बिलासपुर, कांगड़ा आदि जिलों के उम्मीदवार ही अभी तक ज्वाइनिंग दे पाए हैं, जबकि ऊपरी क्षेत्र के उम्मीदवार बर्फबारी के चलते फंस गए हैं। इसके चलते उम्मीदवारों की ट्रेनिंग शुरू होने में कुछ समय और लग सकता है। फिलहाल भवन में उम्मीदवारों के बैठने का बंदोबस्त किया जा रहा है, ताकि उन्हें ट्रेनिंग के दौरान कोई दिक्कत न झेलनी पड़े। सेटलमेंट ट्रेनिंग सेंटर के प्राचार्य पीआर वर्मा का कहना है कि प्रदेश के 211 सेटलमेंट पटवारियों की ट्रेनिंग हमीरपुर में की जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App