हमीरपुर में नहीं हुई आंखों की जांच

By: Jan 15th, 2017 12:05 am

हमीरपुर  – क्षेत्रीय अस्पताल में शनिवार को आंखों का चैकअप नहीं हो पाया। अस्पताल में तैनात एकमात्र नेत्र विशेषज्ञ की नाइट ड्यूटी होने पर ओपीडी बंद रही। इसके चलते शनिवार को अस्पताल पहुंचे आंखों के मरीजों को बिना इलाज के ही लौटना पड़ा। क्षेत्रीय अस्पताल की मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डा. अर्चना सोनी ने बताया कि चिकित्सक की नाइट ड्यूटी होने से यह अव्यस्था पेश आई है। इस कारण शनिवार को आंखों की ओपीडी बंद रही है। बता दें कि कुछ महीनों पहले अस्पताल में दो नेत्र विशेषज्ञ होने से लोगों को इस तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता था, लेकिन अस्पताल के एक नेत्र चिकित्सक के नाहन चले जाने से ओपीडी से लेकर ऑपरेशन तक का सारा कार्यभार एक चिकित्सक के कंधों पर आ गया। आलम यह है कि अब तक स्वास्थ्य विभाग क्षेत्रीय अस्पताल में खाली पड़े चिकित्सकों के पदों को नहीं भर पाया है। अस्पताल में पर्याप्त स्टाफ  न होने से अस्पताल की दूसरी ओपीडी भी काफी प्रभावित होती है। चिकित्सकों की कमी के चलते आए दिन मरीजों को इलाज के लिए दो-चार होना पड़ता है। अस्पताल में दो-दो चिकित्सकों का कार्यभार संभाल रहे एक चिकित्सक को किसी कारणवश छुट्टी पर जाना पड़े, तो अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाएं बुरी तरह चरमरा जाती हैं। इस बीच अलग अलग डिपार्टमेंट में तैनात अकेले चिकित्सकों के लिए नाइट ड्यूटी भी काफी चुनौती भरी रहती है। अस्पताल में नाइट ड्यूटी लगने से अगले दिन की ओपीडी प्रभावित हो जाती है। इसके चलते मरीजों को काफी असुविधा झेलनी पड़ती है। लिहाजा शनिवार को अस्पताल में नेत्र ओपीडी पर ताला लगा देख मरीजों को निराशा झेलनी पड़ी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App