हमीरपुर में लोगों को बताईं सरकारी की योजनाएं

By: Jan 15th, 2017 12:05 am

हमीरपुर – सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सौजन्य से प्रायोजित कला जत्थों द्वारा जिला हमीरपुर के पांचों विधानसभा क्षेत्रों में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी के चलते शनिवार को प्रदेश सरकार द्वारा आमजन, किसान-बागबान, बेरोजगारों तथा अन्यों के हित में चलाए गए कल्याणकारी कार्यक्रमों, योजनाओं और नीतियों के अतिरिक्त स्वास्थ्य, शिक्षा और सड़क आदि के बारे में ग्रामीणों को अवगत करवाया। लोगों को कल्याणकारी कार्यक्रमों, योजनाओं और नीतियों का लाभ अर्जित करने बारे विस्तार से बताया गया। यह जानकारी जिला लोक संपर्क अधिकारी विनय शर्मा ने दी। इस अभियान के तहत सरस्वती कला मंच बिझड़ी द्वारा विस बड़सर के गारली और धबडि़याणा, त्रिवेणी कला संगम हमीरपुर द्वारा विस क्षेत्र हमीरपुर की पंचायत रोपा व नारा, साहिल म्यूजिकल गु्रप नादौन विस क्षेत्र सुजानपुर की ग्राम पंचायत खैरी और करोट, जीवन म्यूजिकल ़ग्रुप अणु कलां द्वारा विस क्षेत्र भोरंज की ग्राम पंचायत जाहू और झरलो, नटराज कला मंच नादौन द्वारा पंचायत चोडू व फस्टे में लोक गीतों, नुक्कड़ नाटकों से जन कल्याणकारी कार्यक्रमों, नीतियों और योजनाओं बारे एकत्रित जनता को जागरूक किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App