हरियाणा में बनेंगे हैल्थ कार्ड

By: Jan 2nd, 2017 12:02 am

अंबाला अस्पताल की ओपीडी के  उद्घाटन अवसर पर बोले खेल एवं युवा कार्यक्रम मंत्री

अंबाला  – अंबाला छावनी सिविल अस्पताल के ओपीडी का शुभारंभ स्वास्थ्य खेल एवं युवा कार्यक्रम मंत्री अनिल विज ने रविवार को किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि हरियाणा देश का पहला ऐसा राज्य बनने जा रहा है, जिसमें सभी ढाई करोड़ नागरिकों के हैल्थ कार्ड तैयार किए जाएंगे। इस कार्य के लिए निजी एजेंसियों को टेंडर दिए जा चुके हैं और हैल्थ कार्ड के बाद बार-बार चैकअप करवाए बिना कार्ड के आधार पर इलाज करवाया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि ओपीडी खंड सहित पूरे अस्पताल भवन के निर्माण पर 50 करोड़ रुपए की राशि खर्च की जा रही है और 2017 तक इसका कार्य पूरा हो जाएगा। ओपीडी में 50 कमरे, 12 शौचालय, एक लिफ्ट, एसी सहित बेहतर दर्जे के चिकित्सा उपकरण और फर्नीचर उपलब्ध करवाए गए हैं। तीसरी मंजिल पर आयुष विंग स्थापित किया गया है। इस विंग में आयुर्वेदिक, होम्योपैथी, युनानी, सिद्धा सहित अन्य चिकित्सा सुविधाएं मुहैया करवाई गई हैं। दो वर्षों के दौरान प्रदेश में 19 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र,72 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनाये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि 13वें वित्त आयोग के फंड से शीघ्र ही 10 अस्पताल भवन, 15 सामुदायिक और 15 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भी बनाए जाएंगे। अब तक 14 ऐसी एंबुलैंस खरीदी जा चुकी हैं और शेष 26 एंबुलैंस भी शीघ्र खरीदी जाएंगी। सभी सरकारी अस्पतालों में आने वाले मरीजों का डिजीटल रिकार्ड तैयार किया जा रहा है, ताकि चिकित्सक अपनी सीट पर ही कम्पयूटर से मरीज की सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजन गुप्ता, आयुष विभाग के महानिदेशक डा. साकेत कुमार, स्वास्थ्य सेवाएं हरियाणा के महानिदेशक डा. प्रवीन गर्ग, उपायुक्त प्रभजोत सिंह, एसडीएम सुभाष चंद्र सिहागए, सिविल सर्जन डा. विनोद गुप्ता, लोक निर्माण विभाग के अधीक्षक अभियंता आरके गर्ग, कार्यकारी अभियंता डीडी  कंबोज, जन स्वास्थ्य विभाग के अधीक्षक अभियंता बीडी  भंखर, कार्यकारी अभियंता रमेश कुमार, एसएमओ डा. सतीश कुमार, भाजपा नेता बलविंद्र सिंह, सोम चोपड़ा, जसबीर जस्सी, सुरेंद्र तिवारी, सतपाल ढल, अशोक बवेजा, ओम सहगल, राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य परमजीत सिंह बडौला, केएल सहगल सहित बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति और स्थानीय नागरिक  व्यक्ति मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App