हर कहीं चलेगा डाकघर एटीएम कार्ड

By: Jan 4th, 2017 12:01 am

डाक विभाग का नए साल पर तोहफा, बैंक की मशीनों में भी मंजूर

हमीरपुर —  डाक विभाग की ओर से खाताधारकों को नए साल पर बड़ा तोहफा मिला है। अब डाक विभाग के एटीएम कार्ड से किसी भी बैंक की एटीएम से पैसे निकाले जा सकेंगे। प्रधान डाकघर हमीरपुर के अतिरिक्त अधीक्षक संजीव कुमार ने इस आशय की पुष्टि करते हुए बताया कि डाकघर से जुड़े सेविंग अकाउंट के एटीएम कार्ड सभी बैंकों से पैसे निकालेंगे। उन्होंने बताया कि हमीरपुर डाकघर से जुड़े दस हजार से ज्यादा उपभोक्ताओं को इसका लाभ मिलेगा। अब डाक विभाग एटीएम की संख्या भी बढ़ाएगा। जिला में अब तक डाक विभाग की केवल दो ही एटीएम हैं। शहर में इकलौती एटीएम प्रधान डाकघर के बाहर व दूसरी बड़सर में है। इन दोनों स्थानों पर भी खाताधारकों के पैसे निकल पाते थे। ऐसे में डाक विभाग की यह सौगात उपभोक्ताओं को काफी राहत पहुंचाएगी। डाक विभाग की मानें तो इस पहल से डाकघरों में नए खाताधारकों की भी वृद्धि होगी। नए साल में डाक विभाग ने उपभोक्ताओं को यह तोहफा दिया है। खबर की पुष्टि करते हुए अतिरिक्त अधीक्षक संजीव ने बताया कि करीब छह महीने पहले हमीरपुर में डाकघर एटीएम की शुरुआत की गई थी। शुरुआत में डाकघर वाले कार्ड ही डाकघर की एटीएम में मान्य थे। इससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। हालांकि नोटबंदी के शुरुआती दौर में जिन लोगों के पास डाकघर का एटीएम कार्ड था, उनकी मौज रही थी। लोगों को बीच-बीच में डाकघर के एटीएम की सहूलियत मिल पा रही थी। ऐसे में अब पहली जनवरी से प्रधान डाकघर का एटीएम कार्ड बैंकों के साथ जोड़ दिया गया है।

दस हजार खाताधारकों को लाभ

डाकघर का एटीएम कार्ड अब किसी भी बैंक में चलेगा। इसके लिए जिला के दस हजार से ज्यादा खाताधारकों को लाभ मिलने वाला है। इसके अलावा डाकघर के बाकी बचत खाताधारकों को एटीएम कार्ड लेने पर यह सुविधा मिल सकेगी। लिहाजा बैंकों के साथ-साथ अब डाक विभाग भी हाईटेक होता जा रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App