हर प्रवासी तक पहुंचेगी सरकार

By: Jan 10th, 2017 12:02 am

विकास स्वरूप ने कहा, सोशल मीडिया के जरिए रहेंगे संपर्क में

बंगलूर – सरकार सोशल मीडिया के माध्यम से विदेशों में रहने वाले सभी भारतीयों एवं भारतवंशियों से सीधा संपर्क स्थापित करेगी और उन्हें हर तरह की सूचनाओं के साथ-साथ मदद भी उपलब्ध कराएगी। बंगलूर अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी केंद्र में आयोजित 14वें प्रवासी भारतीय सम्मेलन में प्रवासियों से संपर्क में सोशल मीडिया की भूमिका संबंधी एक सत्र में विदेश मंत्रालय के अपर सचिव एवं प्रवक्ता विकास स्वरूप ने बताया कि विदेश मंत्रालय सरकार का पहला ऐसा मंत्रालय है जिसने सोशल मीडिया पर अपनी प्रभावी पहुंच बनाई है तथा ट्विटर, फेसबुक, व्हाट्सऐप, इंस्टाग्राम, साउंडक्लाउड, यू-ट्यूब आदि मंचों पर 45 लाख से अधिक अधिक लोगों से सीधा संवाद कायम किया है। श्री स्वरूप ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज द्वारा ट्विटर के माध्यम से दुनियाभर के प्रवासियों से संपर्क में रहने और संकटग्रस्त लोगों को भारतीय मिशनों के माध्यम से तत्काल मदद देने की पहल को क्रांतिकारी बताया। उन्होंने कहा कि आज विदेश मंत्रालय प्रवासी एवं भारतवंशी समुदाय के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर हर प्रकार के मुद्दे पर सक्रियता से सहयोग कर रहा है। इससे प्रवासी भारतीय समुदाय की भी देश के विकास को लेकर दिलचस्पी और योगदान बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि पासपोर्ट, वीजा, शवों को स्वदेश भेजने की व्यवस्था, रोजगार संबंधी समस्याएं, भारत में होने वाली दिक्कतें आदि अनेक विषयों पर विदेश मंत्रालय लोगों से सीधे संपर्क में है। उन्होंने कहा कि आतंकवादी हमलों या प्राकृतिक आपदा की स्थिति में हेल्पलाइन नंबर के प्रसार में भी सोशल मीडिया की प्रमुख भूमिका है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App