हवाई मार्ग से धर्मशाला पहुंचे सैकड़ों सैलानी

By: Jan 1st, 2017 12:01 am

धर्मशाला— शहर धर्मशाला व विश्व प्रसिद्ध दलाईलामा मठ्ठ की पर्यटन नगरी मकलोडगंज में विश्व भर से सैलानी हवाई यात्रा के माध्यम से नववर्ष मनाने पहुंच रहे हैं। गगल एयरपोर्ट पर एक सप्ताह से रोजाना दो जहाज फुल पैक आ रहे हैं। इसमें देश सहित विदेशी पर्यटक धर्मशाला पहुुंच रहे हैं। धर्मशाला में पहुंचने वाली दोनों हवाई सेवाएं दिल्ली से उड़ान भरती हैं। इसमें एयर इंडिया व स्पाइस जेट देवभूमि में अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। गगल एयरपोर्ट पर एयर इंडिया का जहाज में 72 सवारियों, जबकि स्पाइस जेट में 78 सीटों वाला जहाज अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। हालांकि धर्मशाला शहर में इस बार कोई बीआईपी मूवमेंट नहीं है, लेकिन देश व विदेश के कई पर्यटक धर्मशाला में पहुंच रहे हैं। धर्मशाला की शान धौलाधार की पहाडि़यों पर इस बार चांदी की कमी जरूर है, लेकिन पर्र्यटक धर्मशाला घूमने को उत्सुक हैं। हवाई यात्रा के अलावा सरकारी व निजी लग्जरी बसों के माध्यम से भी लोग नया साल मनाने धर्मशाला पहुंचे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App