हार के जबडे़ से खींची जीत

By: Jan 16th, 2017 12:05 am

पहले वनडे में भारत ने हराया इंग्लैंड, विराट-जाधव ने जड़े शतक

sportsपुणे – भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला मैच भारत ने जीत लिया। केदार जाधव और कप्तान विराट कोहली के शानदार शतक और रिकार्ड पार्टनरशिप की बदौलत भारत ने बेहद रोमांचक पुणे वनडे में इंग्लैंड को 3 विकेट से हरा दिया। इंग्लैंड ने भारत में मेजबान टीम के खिलाफ अपना सबसे बड़ा स्कोर बनाते हुए जीत के लिए 351 रनों का लक्ष्य दिया था। जवाब में भारत ने महज 63 रन पर 4 विकेट खो दिए थे। इसके बाद कोहली और जाधव ने गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए बड़े शॉट्स खेले। हालांकि दोनों अंत तक पिच पर नहीं रह पाए। टीम जीत की दहलीज पर पहुंची ही थी कि कोहली (122) और जाधव (120) पैवेलियन लौट गए। बाकी का काम हार्दिक पांड्या ने रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन के साथ मिलकर पूरा किया। भारत ने 11 गेंद शेष रहते हुए लक्ष्य को हासिल किया। यह तीसरा मौका है, जब भारत ने 350 से अधिक का स्कोर सफलता से चेज किया। कोहली ने 93 गेंदों में अपना 27वां शतक पूरा किया। रन चेज करते हुए उनका 17वां शतक है। इस मामले में उन्होंने महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर ली है। सफल चेंज करते हुए यह उनका 15वां शतक है। इस मामले में उन्होंने सचिन को पीछे छोड़ दिया है। मास्टर ब्लास्टर ने 14 बार शतक लगाकर टीम को टारगेट तक पहुंचाया था। केदार जाधव ने भी अपने होम ग्राउंड में जमकर आतिशबाजी की और महज 65 गेंदों में शतक जड़ा। उन्होंने दबाव में ऐसी पारी खेलकर अपना दम दिखा दिया है। जाधव ने अपनी पारी में 12 चौके और 4 छक्के जमाए। भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। केएल राहुल, शिखर धवन, महेंद्र सिंह धोनी और युवराज सिंह फेल रहे। भारत को पहला झटका महज 13 रन पर लगा। 13 रन पर भारत को पहला झटका लगा, शिखर धवन 10 गेंदों पर महज 1 रन बनाकर पैवेलियन लौट गए।

विराट ने बराबर किया सचिन का रिकार्ड

sportsभारत और इंग्लैंड के बीच शुरू हुई वनडे सीरीज सीरीज का पहला मैच पुणे में खेला गया। 351 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की सारी उम्मीदें कप्तान विराट कोहली और केदार जाधव पर ही टिकी रहीं। दोनों ही खिलाडि़यों ने शानदार पारी खेली। विराट ने अपने करियर का 27वां शतक बनाया तो वहीं, केदार जाधव ने भी शतक जड़ा। अपनी इस शतकीय पारी के दौरान कप्तान विराट कोहली ने क्रिकेट के भगवान कहलाए जाने वाले सचिन तेंदुलकर के एक बड़े रिकार्ड की बराबरी कर डाली। भारतीय पारी का 31 ओवर इंग्लिश गेंदबाज वोक्स लेकर आए, जिसकी आखिरी गेंद में 99 रनों पर खेल रहे विराट ने छक्का जड़ते हुए अपना शतक पूरा किया। इस शतक के साथ ही विराट ने दूसरी पारी में लक्ष्य का पीछे करते हुए बनाए गए शतकों के रिकार्ड की बराबरी की।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App