हार में पंप हाउस बना सफेद हाथी

By: Jan 19th, 2017 12:05 am

जवाली —  उपमंडल जवाली के अंतर्गत पंचायत नाणा में पानी की किल्लत को दूर करने के लिए हार नामक स्थान पर तकरीबन एक साल पहले पंप हाउस का निर्माण किया गया था जिसके तहत लाखों रुपए खर्च कर पानी की सप्लाई के लिए टैंक भी बना दिए गए लेकिन बिडंबना है कि पंप हाउस से आजतक टैंकों तक पाइपें बिछाने का कार्य नहीं हो पाया है। पाइपें न बिछाए जाने के कारण नाणा पंचायत के लोगों को गर्मी तो दूर बरसात व सर्दियों में भी पानी की किल्लत का सामना करना पड़ता है। पंचायतवासियों को कभी तीन दिन के बाद तो कभी चार दिन के बाद पानी की सप्लाई मिलती है और पानी छोड़ने का समय तकरीबन एक घंटा ही निर्धारित किया गया। पानी का प्रेशर कम होने के कारण प्रति घर को तीन से चार बाल्टियां या घड़े ही पानी के नसीब हो पाते हैं। पानी की पर्याप्त सप्लाई न होने के कारण लोगों को पीने के पानी के साथ-साथ पशुओं को पानी पिलाने की समस्या से भी जूझना पड़ता है। उन्होंने कहा कि तीन-चार घड़े पानी के पीने के लिए प्रयोग करें या फिर नहाने के लिए, यह जनता के लिए सोच का विषय बन जाता है। पंप हाउस से आगे टैंकों तक पाइपें न बिछाए जाने से लोगों को इसकी सुविधा नहीं मिल पा रही है तथा उक्त पंप हाउस व टैंक लोगों के लिए सफेद हाथी साबित हो रहे हैं। आईपीएच विभाग द्वारा कछुआ चाल से कार्य किया जा रहा है जिसका खामियाजा पंचायत की तकरीबन 1500 आबादी को भुगतना पड़ रहा है। पंचायतवासियों ने कहा कि पानी की किल्लत बारे आईपीएच विभाग जवाली के कार्यालय में कई बार लिखित रूप से शिकायत दी गई लेकिन आजतक आश्वासनों से ही काम चलाया जा रहा है। पंचायतवासियों ने चेताया है कि अगर अतिशीघ्र पंप हाउस से टैंकों तक पाइपें डालकर पानी की आपूर्ति नहीं करवाई गई तो विभागीय कार्यालय का घेराव किया जाएगा। इस बारे में आईपीएच विभाग जवाली के एसडीओ विपिन कुमार से बात हुई तो उन्होंने कहा कि पाइपें बिछाने का कार्य भी जल्द ही शुरू किया जाएगा। इस संबंध में भाजपा जिलाध्यक्ष अर्जुन सिंह ने कहा कि नाणा पंचायत के साथ-साथ विस क्षेत्र की कई पंचायतें पानी की समस्या से जूझ रही हैं। उन्होंने कहा कि जनता की समस्या को सुनने वाला कोई नहीं है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App