हिमपात से चंबा-जोत सड़क बंद

By: Jan 7th, 2017 12:40 am

जनजीवन अस्त-व्यस्त, तीन इंच से छह फुट तक बर्फ

newsचंबा – बारिश-बर्फबारी ने जनजातीय जिला चंबा की रफ्तार पर ब्रेक लगा दी है। शुक्रवार को भरमौर व पांगी के अलावा सलूणी व तीसा की पहाडि़यों पर फुटों के हिसाब से बर्फ बारी हुई, जबकि निचले क्षेत्रों में बारिश का दौर चला रहा। बर्फबारी व बारिश से चंबा-जोत और खड़ामुख-होली मार्ग पर वाहनों की आवाजाही ठप हो गई है। पर्यटन स्थल जोत में आधा फुट और खजियार में तीन इंच बर्फ गिरी है। तीसा उपमंडल के बैरागढ़, देवीकोठी, टेपा, चांजू में भी आधा फुट के करीब हिमपात दर्ज किया गया है। भरमौर की ऊपरी पहाडि़यों पर कुगति व जालसू जोत पर चार से पांच फुट और मुख्यालय में दो इंच बर्फ गिरी है। सलूणी की ऊपरी पहाडि़यों पर भी बर्फबारी हुई है, जिससे किसानों व बागबानों के चेहरे भी खिल उठे हैं। बारिश का दौर आरंभ होने से जिला का कारोबार भी बुरी तरह प्रभावित होकर रह गया है। समाचार लिखे जाने तक चंबा जिला की ऊपरी पहाडि़यों पर बर्फबारी व निचले क्षेत्रों में मूसलाधार बारिश का दौर जारी था। बहरहाल, शुक्रवार को चंबा जिला में बर्फबारी व बारिश से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त होकर रह गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App