हिमाचली सिंगर-मॉडल रचना ने की आत्महत्या

By: Jan 21st, 2017 12:42 am

धर्मशाला में पंखे से लटक 24 साल की कलाकार ने दी जान

newsधर्मशाला — हिमाचल प्रदेश की प्रसिद्ध सिंगर और मॉडल रचना धीमान ने सुसाइड कर लिया है। जिला कांगड़ा के नगरोटा बगवां (मलां) की रहने वाली 24 वर्षीय मॉडल रचना धीमान ने धर्मशाला के गमरू में किराए के कमरे में पंखे से लटक कर जान दे दी। पुलिस की आरंभिक जांच में सुसाइड का कारण प्रेम-प्रसंग बताया जा रहा है। पुलिस ने शुक्रवार को जांच के दौरान रचना धीमान के पास सुसाइड नोट भी बरामद किया है। इसमें रचना ने प्रेम-प्रसंग के चलते एक व्यक्ति के कारण सुसाइड करने की बात लिखी है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस कांस्टेबल के साथ प्रेम-प्रसंग में आत्महत्या की है। रचना धीमान की मां ने पुलिस कांस्टेबल पर बेटी को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है। उन्होंने पुलिस में लिखित शिकायत में कहा है कि उनकी बेटी का कांस्टेबल के साथ प्रेम-प्रसंग था, जिसके कारण ही उसने आत्महत्या की है। गमरू में रचना के किराए के कमरे में पहुंचकर फोरेंसिक लैब की टीम ने भी सुराग एकत्रित किए हैं। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार सुबह करीब सवा 11 बजे पुलिस थाना धर्मशाला को सूचना मिली कि गमरू में किराए के मकान में रहने वाली रचना अंदर से अपना कमरा नहीं खोल रही है। पुलिस ने जांच के दौरान पाया कि रचना धीमान ने किराए के कमरे में सिलिंग फैन से लटकर कर सुसाइड किया है। मलां निवासी रचना ने धर्मशाला के गमरू में संगीत सिखने के लिए 20 दिन पहले कमरा किराए में लिया था। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। अब शनिवार को टांडा मेडिकल कालेज में शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। सुसाइड नोट में दो लोगों पर आत्महत्या के लिए उकसाने का भी आरोप लगाया गया है। पुलिस ने सुसाइड नोट के आधार पर आईपीसी की धारा 306 और 34 के तहत मामला दर्ज करके आगामी छानबीन शुरू कर दी है। आरंभिक जांच में मामला आत्महत्या का लग रहा है, लेकिन पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की छानबीन में जुट गई है।

पहाड़ी-पंजाबी-भोजपुरी एलबम में किया काम

धर्मशाला — रचना धीमान फिल्मी दुनिया में हिमाचल का नाम रोशन करना चाहती थी। रचना धीमान पहाड़ी, पंजाबी तथा छह भोजपुरी एलबम में बतौर हिरोइन काम कर चुकी थीं। रचना फिल्मी दुनिया में प्रीटि जिंटा को अपना आदर्श मानती थीं। रचना ने मात्र 24 वर्ष की आयु में काफी ऊंचा मुकाम हासिल किया। उन्होंने चर्चित एल्बम डाढ़े बेलिए, बिंदु-नीलु दो सखियां में भी काम किया था। इसके अलावा वह विंटर कार्निवाल में मिस फोटोजेनिक का खिताब जीत चुकी थीं।  स्कूल के दिनों से कला का शौक रखने वाली रचना इस लाइन में मां के सहयोग से आईं। उनकी मां भी मॉडलिंग करना चाहती थीं, लेकिन किन्हीं कारणों से वह नहीं कर सकीं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App