हिमाचल में 56 नई नौकरियां

By: Jan 19th, 2017 12:10 am

मंत्रिमंडल की बैठक में सीएम ने दी सौगात, डीपीआरओ के भर्ती-पदोन्नति नियम बदलेंगे

NEWSधर्मशाला— हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल ने विभिन्न विभागों में 56 पदों को भरने की मंजूरी दी है। बुधवार को धर्मशाला में मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में कोष, लेखा एवं लाटरी विभाग  में जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (आईटी) के 50 पद भरने तथा सैनिक कल्याण विभाग में अनुबंध आधार पर कल्याण आयोजकों के पांच पदों को भरने का निर्णय लिया है। मंत्रिमंडल ने आयुर्वेद विभाग में उपनिदेशक (तकनीकी) के एक पद को भर्ती एवं पदोन्नत नियमों में छूट देकर भरने का भी निर्णय लिया। मंत्रिमंडल ने जिला लोक संपर्क अधिकारी/सूचना अधिकारी (श्रेणी-1 राजपत्रित) के भर्ती एवं पदोन्नति के मौजूदा नियमों को बदलने की भी मंजूरी प्रदान की। बैठक में हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग के मंडल नंबर-एक को कुल्लू से कुल्लू जिला के बंजार में बदलने और सोलन जिला के ममलीग में उपकोषागार कार्यालय खोलने को भी स्वीकृति दी। मंत्रिमंडल ने ऐसे उद्योगों, जो कच्चे माल के परिवहन व तैयार किए गए उत्पादों पर कर की अदायगी कर रहे हैं, को सीजीसीआर दरों के आधार पर लिए जा रहे कर को 50 प्रतिशत के स्थान पर 25 प्रतिशत तक युक्तिकरण करने को मंजूरी प्रदान की।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App