होनहारों की पीठ थपथपाई

By: Jan 31st, 2017 12:05 am

बम्म – सरस्वती विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय बम्म में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य नवीन शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता  विद्यालय प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष नथू राम ने की। सर्वप्रथम मुख्याध्यापक अनिल कुमार ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पढ़कर उपस्थित लोगों को स्कूल में चल रही विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी। इस मौके पर हिमाचल शिक्षा समिति के जिला मंत्री राजेंद्र प्रसाद ने उपस्थित अभिभावकों व बच्चों का मार्गदर्शन किया। इसके उपरांत बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए, जिसमें बच्चों ने स्वागत गीत, देश मेरा रंगीला, पापा मेरे पापा, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर नाटक, ऐ तिरंगे तूझे झूकने न देगें, छम-छम वर्षा पानी, नन्ही सी मुस्कान हूं, ओ मां-प्यारी मांग भोली मां व भारत देश महान पर नाटक प्रस्तुत करके उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। इस मौके पर मुख्यातिथि द्वारा वंशिका, आर्यन, दिवांशु, पिं्रयाशी, सौरव, आदर्श, रतन भारद्वाज, पलक, शौर्य, पलक, अक्षित, राधिका, भावना, अंकिता, आरुषी, कृष, सौरभ, शगुन, अभय, रतेश, शुभम, नेहा, दीपिका व अर्चना आदि को सम्मानित किया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक लश्करी राम, लेखराम, धनी राम, जिला समिति के अध्यक्ष धर्म सिंह, रामपाल, अनंत राम शर्मा, सुभाष चंद, पवन, ओमदत्त, सुरेश सहित अभिभावक आदि उपस्थित रहे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App