होनहारों को एक्टिंग-डांसिंग की ट्रेनिंग

By: Jan 6th, 2017 12:05 am

शिमला  —  राजधानी शिमला में बच्चों को स्कूलों में शीतकालीन अवकाश के समय में व्यस्त रखने और कुछ बेहतर सीखने का अवसर देने के लिए भाषा एवं संस्कृत विभाग हॉबी कक्षाओं का आयोजन करता आ रहा है। अब इसी की देखा-देखी में और बच्चों की इन कक्षाओं में रुचि को देखते हुए शहर में कई स्थानों पर विंटर हॉबी क्लासेज चलनी शुरू हो गई है। बच्चों को अपने घर और क्षेत्र के नजदीक ही अब हॉबी कक्षाओं में अपना हुनर निखारने का अवसर मिल रहा है। शिमला में जहां भाषा एवं संस्कृति विभाग की डांस, एक्टिंग, आर्ट एंड क्राफ्ट और पेंटिंग की हॉबी कक्षाएं बच्चों के लिए हर साल की तरह इस साल भी चलाई गई हैं, वहीं शहर के रानी झांसी पार्क, हरि कृष्ण पब्लिक स्कूल, अग्रवाल धर्मशाला के साथ-साथ लोअर बाजार में म्यूजिकल अकादमी सहित अन्य कई स्थानों पर हॉबी कक्षा प्रोफेशनलों द्वारा चलाई जा रही हैं। इन हॉबी कक्षाओं में बच्चों को डांस और एक्टिंग मुख्य रूप से सिखाई जा रही है। इन हॉबी कक्षाओं से जहां एक और बच्चे को अपने खाली समय में कुछ बेहतर सीखने को मिल रहा है, तो वहीं बच्चों को एक्टिंग, डांस सिखाने वाले प्रशिक्षुओं को भी रोजगार मिल रहा है। शहर में ही नहीं उपनगरों में भी कई संस्थाएं विंटर वैकेशन में बच्चों के लिए हॉबी कक्षाओं का विकल्प लेकर आई हैं। शहर के कुसुम्पटी क्षेत्र में समन्वय संस्था द्वारा बच्चों को लगभग तीन वर्षों से विंटर वैकेशन में हॉबी कक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है। संस्था की हॉबी कक्षाओं में बच्चों को डांस, एक्टिंग के साथ-साथ वाद्य यंत्र , जैसे गिटार बजाना भी सिखाया जा रहा है। फरवरी माह तक चलने वाली इन विंटर हॉबी कक्षाओं में बच्चे अपनी रुचि के अनुसार एक्टिंग, डांस, आर्ट एंड क्राफ्ट, संगीत और पेंटिंग करना सीख रहे हैं। ऐसे में बच्चों के अभिभावकों को भी हॉबी कक्षाओं का बेहतर विकल्प विंटर वैकेशन में शहर में मिल रहा है, जिससे उनके बच्चे छुट्टियों में अपनी रुचि की ही बेहतर चीजें सीख पा रहे हैं। बहरहाल राजधानी के नौनिहाल हॉबी क्लासेज में जमकर मौज-मस्ती कर रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App