1 .28 लाख पिएंगे दो बूंद जिंदगी

By: Jan 7th, 2017 12:05 am

धर्मशाला —  स्वास्थ्य विभाग कांगड़ा द्वारा शुक्रवार को धर्मशाला में सघन पल्स पोलियो प्रतिरक्षण से संबंधित जिला टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त कांगड़ा सीपी वर्मा ने की। उन्होंने जिला कांगड़ा में पल्स पोलियो अभियान के तहत दो चरणों में 0 से पांच वर्ष तक की आयु के एक लाख 28 हजार बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी। प्रथम चरण 29 जनवरी 2017 तथा दूसरा चरण दो अप्रैल को संपन्न होगा। उन्होंने कहा कि जिला में 1070 बूथों पर पल्स पोलियो दवा पिलाई जाएगी। इसके साथ 26 ट्रांजिट प्वाइंट, बसों में सफर करने वाले बच्चों के लिए तथा 240 विशेष बूथ झुग्गी-झोंपडि़यों आदि में रहने वाले बच्चों के लिए लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए 4280 कर्मचारी तथा 214 सुपरवाइजर तैनात किए गए हैं। उन्होंने समस्त विभागाध्यक्षों को निर्देश देते हुए कहा कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग के साथ इस कार्य को करने में अपना सहयोग दें। वर्मा ने 0 से पांच वर्ष तक की आयु वाले बच्चों के अविभावकों से भी आह्वान किया कि वह अपने बच्चों को नजदीकी पल्स पोलियो बूथ पर ले जाकर पोलियो की बूंदें अवश्य पिलाएं। इसके अतिरिक्त सभी शिक्षण संस्थानों को भी निर्देश दिए गए हैं कि वह अपने-अपने संस्थानों में अभियान के बारे जागरूकता फैलाएं। बैठक में जिला टीकाकरण अधिकारी डा. चित्रा ने पल्स पोलियो अभियान बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर एएसपी विजय सकलानी, डा. दिनेश महाजन, डा. अनुराधा, समस्त ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App