1100 बेड के अस्पताल की नींव

By: Jan 16th, 2017 12:02 am

अमृतसर  – अस्पतालों का नेटवर्क संचालित करने वाली कंपनी नयति हैल्थ केयर ने अमृतसर में 1100 बेड का हास्पिटल नयति मेडीसिटी बनाने की घोषणा की है। जूना अखाड़े के पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी महाराज ने रविवार को इस प्रस्तावित अस्पताल की आधारशिला रखी। पहले चरण में 561 बेड के साथ इस अस्पताल का परिचालन करीब दो वषोंं में शुरू होगा। इस अवसर पर नयति हैल्थकेयर की अध्यक्ष नीरा राडिया ने कहा कि आधुनिक तथा विश्वस्तरीय उपचार केवल बड़े तथा महानगरों तक ही सीमित नहीं रहनी चाहिए, बल्कि अच्छे उपचार की जितनी जरूरत बड़े तथा महानगरों के लोगों को है। उतनी ही जरूरत टीयर टू और टीयर थ्री शहरों के लोगों को भी है। समाज के हर तबके तक बेहतरीन तथा विश्वस्तरीय उपचार पहुंच सके, उनका यही प्रयास रहा है और इसीलिए मथुरा के बाद अमृतसर में एक विश्वस्तरीय हास्पिटल खोलने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2012 में बद्रीनाथ से नयति हैल्थकेयर की शुरुआत हुई,  जिसके बाद भगवान कृष्ण की नगरी मथुरा में हास्पिटल शुरू किया गया और अब गुरुओं की नगरी में हास्पिटल की शुरूआत की जा रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App