1197 दिव्यांगों की जांची सेहत

By: Jan 17th, 2017 12:05 am

कुल्लू- प्रदेश सरकार सभी विकलांग जनों का उत्थान और सशक्तिकरण करके उन्हें समाज की मुख्यधारा में शामिल करने के लिए कृतसंकल्प है। इनके कल्याण के लिए प्रदेश सरकार ने कई महत्त्वपूर्ण योजनाएं आरंभ की हैं तथा इन्हें कई सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं, लेकिन जागरूकता के अभाव में कई दिवयांगजन इन योजनाओं व सुविधाओं का लाभ नहीं उठा पाते हैं। इसी के मद्देनजर प्रदेश सरकार ने प्राथमिकता के आधार पर सभी दिव्यांगों की पहचान करके उन्हें अतिशीघ्र विकलांगता प्रमाण पत्र जारी करने के आदेश दिए हैं।  प्रदेश सरकार के आदेशों की अनुपालना करते हुए कुल्लू जिला में सभी विकलांगों की पहचान करने तथा उन्हें मौके पर ही विकलांगता प्रमाण पत्र जारी करने के लिए सभी खंडों में विशेष शिविरों का आयोजन किया गया। नवंबर और दिसंबर में आयोजित किए गए इन विकलांगता पहचान शिविरों में बड़ी संख्या में दिव्यांगों की जांच की गई। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से आयोजित इन शिविरों में कुल 1197 विकलांगों का पंजीकरण किया गया। जिला कल्याण अधिकारी प्रताप नेगी ने बताया कि इनमें से 810 लोगों को विकलांगता प्रमाणपत्र जारी किए गए। 138 लोगों को जांच के लिए उच्च चिकित्सा संस्थानों के लिए रैफर किया गया। प्रताप नेगी ने बताया कि इन विकलांगता पहचान शिविरों में विशेषज्ञ डाक्टरों के मेडिकल बोर्ड ने दिव्यांगों की जांच की तथा उन्हें मौके पर ही  प्रमाण पत्र जारी किए। इन शिविरों के अलावा कुल्लू के क्षेत्रीय अस्पताल में प्रत्येक शनिवार को भी विकलांगता प्रमाण पत्र बनाए जाते हैं।  जिला कल्याण अधिकारी ने बताया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से कुल्लू जिला के सभी दिव्यांगों को विकलांगता प्रमाण पत्र जारी करने की मुहिम चलाई है। किन्हीं कारणों से  प्रमाण पत्र से महरूम दिव्यांगों को इसका लाभ उठाना चाहिए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App