13 को फिर छुट्टी, 24 को सामूहिक त्यागपत्र

By: Jan 25th, 2017 12:03 am

newsशिमला   —  प्रदेश में मेडिकेयर हास्पिटल सेफ्टी एक्ट लागू करने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे सभी सरकारी चिकित्सा संस्थानों के डाक्टरों ने मंगलवार को काले बिल्ले लगाकर काम किया। मेडिकल आफिसर एसोसिएशन के मुख्य सलाहकार संतलाल शर्मा ने कहा कि विरोध अभी जारी रहेगा और इसी कड़ी में डाक्टर 13 फरवरी को एक बार फिर सामूहिक अवकाश पर जाएंगे और 24 फरवरी को सामूहिक त्यागपत्र देंगे। संतलाल शर्मा ने कहा कि अस्पतालों में पहली फरवरी तक इसी तरह काले बिल्ले लगाकर विरोध जताया जाएगा। दो से 12 फरवरी तक लगातार दो घंटे की पेनडाउन स्ट्राइक की जाएगी और 13 फरवरी को डाक्टर सामूहिक अवकाश पर रहेंगे। एचएमओ का कहना है कि ऊना में डाक्टर दिलजीत सिंह की मौत और बिलासपुर में ऑर्थो सर्जन को धमकाने की घटना की आरडीए पूरी तरह निंदा करती है और डाक्टरों की सुरक्षा को लेकर प्रदेश डाक्टर एसोसिएशन की मांगों को जायज मानती है। पिछले कुछ समय से डाक्टरों के साथ मारपीट के मामले बढ़ गए हैं, लेकिन डाक्टरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सरकार की ओर से कोई कदम नहीं उठाया गया है। जिन मांगों को लेकर पहले आंदोलन किया गया था, उनमें से भी कई मुख्य मांगें आश्वासन के बावजूद पूरी नहीं हो पाईं।

अधिसूचना जारी होते ही मानेंगे

स्वास्थ्य मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने केवल बयान दिया है और बयान के आधार पर आंदोलन से डाक्टर पीछे नहीं हटेंगे। एचएमओ ने कहा कि जब तक लिखित में अधिसूचना जारी नहीं होती, तब तक विरोध जारी रहेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App