150 गांवों में अंधेरा

By: Jan 17th, 2017 12:07 am

newsचंबा – जिला के तीसा व भरमौर उपमंडल के दूरस्थ गांवों सहित कई हिस्सों में भारी बर्फबारी के कारण तारें टूटने से करीब डेढ़ सौ गांवों में अंधेरा छा जाने से ब्लैक आउट की स्थिति बनकर रह गई है। बिजली व्यवस्था ठप होने से ग्रामीणों को बर्फीली रातें दीये की रोशनी में काटनी पड़ रही हैं। बोर्ड प्रबंधन का दावा है कि मंगलवार शाम तक मौसम ठीक रहने की सूरत में ही लड़खड़ाई व्यवस्था बहाल हो पाएगी। जानकारी के अनुसार बर्फबारी के कारण तीसा उपमंडल में बिजली बोर्ड को काफी नुकसान उठाना पड़ा है। बर्फबारी के कारण पेड़ों के उखड़कर तारों पर आ गिरने से उपमंडल की अधिकतर पंचायतें अंधेरे में डूब गई हैं। हालात यह है कि तीसा की झज्जाकोठी, सनवाल, मंगली, बैरागढ़, देवीकोठी, टेपा, थनेईकोठी, सेईकोठी,  जुंगरा व खजुआ पंचायतों में बिजली आपूर्ति ठप होकर रह गई है। इन क्षेत्रों में बर्फबारी ने बिजली की तारों को खासा नुकसान पहुंचाया है। तीसा उपमंडल में बिजली बोर्ड के 40 ट्रांसफार्मर बंद होकर रह गए हैं। जनजातीय उपमंडल भरमौर में भी बर्फबारी के कारण तुंदा, कुगति, चौभिया, हडसर व न्याग्रां पंचायतों में बिजली आपूति ठप होकर रह गई है। भरमौर क्षेत्र में बिजली की तारें टूटने से 42 ट्रांसफार्मर बंद पड़े हुए हैं। उधर, बिजली बोर्ड चंबा मंडल के एक्सईएन योगेश शर्मा ने बताया कि बर्फबारी के कारण तीसा व भरमौर उपमंडल में विद्युत आपूर्ति बुरी तरह प्रभावित हुई है। बर्फबारी के कारण लाइनों पर पेड़ गिरने से बिजली आपूर्ति ठप होकर रह गई है। उन्होंने बताया कि बिजली आपूर्ति बहाली कर लोगों को राहत पहुंचाने के लिए फील्ड स्टाफ  के अलावा ठेकेदार की लेबर को भी फील्ड में उतार दिया गया है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App