20 रुपए में 100 का टॉक टाइम

By: Jan 5th, 2017 12:05 am

कुल्लू  —  भारत दूरसंचार निगम लिमिटेड ने अपने उपभोक्ताओं को मुफ्त सिम सहित अन्य आकर्षक ऑफर पेश किए हैं, जिसमें प्लान-6, प्लान-7, प्लान-148 और प्लान-339 मुफ्त सिम की ऑफर 16 जनवरी तक रहेगी। प्लान-6 में मात्र छह रुपए से इस प्लान के तहत 100 रुपए का टॉक टाइम पांच महीनों में हर महीने 20 रुपए के हिसाब से दिया जाएगा। इस प्लान की वैधता छह महीने के लिए रहेगी। इसके अतिरिक्त उपभोक्ता को 300 एमबी डाटा भी मिलेगा। इस प्लान में यूसर को प्रति सेकंड के हिसाब से कॉल दर लगेगी। प्लान-7 में मात्र सात रुपए से इस प्लान के तहत भी 100 रुपए का टॉक टाइम पांच महीनों में हर महीने 20 रुपए के हिसाब से दिया जाएगा। इस प्लान की वैधता भी छह महीने के लिए रहेगी। इसके अतिरिक्त उपभोक्ता को 300 एमबी डाटा भी फ्री मिलेगा। इस प्लान में यूसर को प्रति मिनट के हिसाब से कॉल दर लगेगी। उपरोक्त दोनों प्लान नए कनेक्शन पर ही मिलेंगे। प्लान लेने की स्थिति में 88 रुपए की पावर मुफ्त में दी जाएगी, जिसकी वैधता 48 दिन रहेगी। प्लान-148 में 148 रुपए का नया पावर पैक उपलब्ध है, जिसमें उपभोक्ता को बीएसएनएल नेटवर्क पर अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल की सुविधा दी जाएगी। इसके अतिरिक्त उपभोक्ता को 300 एमबी डाटा भी फ्री में दिया जाएगा। इस पैक की वैधता 28 दिन के लिए रहेगी। प्लान-339 में 339 रुपए का नया पावर पैक भी उप्लब्ध है, जिसमें उपभोक्ता को किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी कॉलिंग की सुविधा दी जाएगी। इसके अतिरिक्त उपभोक्ता को 1 जीबी डाटा भी फ्री में दिया जाएगा। इस पैक की वैधता 28 दिन के लिए रहेगी। दूरसंचार जिला प्रबंधक एलडी नेगी ने उपभोक्ताओं से इन आकर्षक योजनाओं का भरपूर लाभ उठाने का आग्रह किया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App