26 जनवरी….सिहुंता में पठानिया भरमौर में एडीएम फहराएंगे तिरंगा

By: Jan 19th, 2017 12:05 am

सिहुंता —  तहसील मुख्यालय में गणतंत्र दिवस का समारोह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सिहुंता के परिसर में मनाया जाएगा। समारोह में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के चेयरमैन कुलदीप सिंह पठानिया बतौर मुख्यातिथि उपस्थिति दर्ज करवाकर ध्वजारोहण के साथ- साथ पुलिस, एनएसएस और एनसीसी कैडेट के मार्चपास्ट की सलामी लेंगे। समारोह में छात्रों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए जाएंगे। इसके अलावा गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी। खेलकूद प्रतियोगिताओं के आयोजन का सिलसिला 24 जनवरी से शुरू हो जाएगा। यह जानकारी तहसीलदार सिहुंता सुभाष चौहान ने गणतंत्र दिवस समारोह के सफल आयोजन को लेकर बुधवार को आयोजित बैठक में दी। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय गरिमा के पर्व गणतंत्र दिवस पर आयोजित होने वाली वालीबाल, रस्साकशी, मटका फोड़ व बैडमिंटन प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाली टीमें 23 जनवरी तक अपनी एंट्री प्रवक्ता वरयाम सिंह व विपिन सिंह के पास जमा करवा सकते हैं। खेलकूद प्रतियोगिता की विजेता टीमों को गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान मुख्यातिथि कुलदीप सिंह पठानिया सम्मानित करेंगे। बैठक में सिहुंता पंचायत के प्रधान दिनेश कुमार, पूर्व जिला परिषद सदस्य कृष्ण चंद चेला, मनोज महाजन व बृजलाल शर्मा और व्यापार मंडल सदस्यों सहित अन्य प्रतिनिधि मौजूद रहे।

26 जनवरी की तैयारियों पर मंथन

सलूणी— गणतंत्र दिवस समारोह के सफल आयोजन को लेकर एसडीएम विजय कुमार धीमान की अध्यक्षता में बुधवार को बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में इस महत्त्वपूर्ण दिवस को मनाने के लिए रूपरेखा तैयार की गई। कार्यक्रमों को अंतिम रूप देते हुए कहा कि मुख्यातिथि द्वारा सुबह 11 बजे ध्वजारोहण के बाद सास्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसके उपरांत मुख्यातिथि पुरस्कार वितरण की रस्म अदा करेंगे। उन्होंने कहा कि सभी विभागों के अधिकारी इस समारोह के सफल आयोजन के लिए अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें। बैठक में बीडीओ सलूणी योगेंद्र कुमार, नायब तहसीलदार दिलो राम भारद्वाज, एमो किहार नरेंद्र कुमार सहित विभागीय अधिकारी व  कर्मचारी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App