40-40 हजार की मदद, स्कूल में आसरा

By: Jan 16th, 2017 12:02 am

प्रशासन ने प्रभावितों को दिया जरूरत का सामान, सहारा देने स्थानीय लोग भी आए आगे

रोहडू – तांगणू के अग्निकांड प्रभावितों का जायजा लेने के लिए एसडीएम रोहडू अनुपम ठाकुर रात दो बजे पहुंचे, और 40-40 हजार रुपए प्रति परिवार फौरी राहत दी। इसके अलावा बेघर परिवारों को अस्थायी रूप से आश्रय देने के लिए प्रति परिवार तिरपाल, कंबल, बरतन, गैस चूल्हा व एक सिलेंडर और रेगुलेटर प्रदान किए गए। पिडि़त परिवारों को रहने के लिए अस्थायी रूप से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तांगणू में सुविधाएं दी गई हैं। भोज व्यवस्था के लिए सभी लोगों के लिए सामूहिक मैस का प्रबंध किया गया है। इसके साथ ही स्थानीय लोगों ने भी प्रशासन को पीडि़त परिवारों को आश्रय देने का आश्वासन दिया है, जो प्रशंसनीय कदम है। विधायक रोहडू मोहन लाल ब्राक्टा घटना की सूचना मिलते ही सुबह छह बजे तांगणू गांव पहुंचे और मौके का जायजा लेकर प्रशासन व सरकार की ओर से शीघ्र बेहतर से बेहतर सहायता देने का आश्वासन दिया। डीएफओ रोहडू चमन लाल राव ने बताया कि लोगों को अस्थायी आशियाना बनाने के लिए व जलाने के लिए प्रति परिवार को जरूरत के अनुसार वन विभाग की ओर से लकडि़यां दी जाएंगी, वहीं भविष्य में मकान बनाने के लिए टीडी भी दी जाएगी। डीएसपी रोहडू कमल किशोर ने बताया कि प्राथमिक जांच से पता चला है कि आग बिजली के शार्ट सर्किट से लगी है और संतोष के घर में सबसे पहले आग देखी गई, जिसके बाद आग अन्य घरों में भी फैली।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App