48 साल बाद रोहडू़ में शांत महायज्ञ

By: Jan 6th, 2017 12:15 am

नौ को मुख्यमंत्री डालेंगे आहुति, 15 देवता-नौ खूंद आठ से दस तक करेंगे पूजन

newsरोहडू – शिमला जिला के रोहड़ू में 48 वर्षों के बाद शांत महायज्ञ आयोजित किया जा रहा है। इसमें नौ जनवरी को मुख्यमंत्री बतौर मुख्यातिथि शामिल होंगे। महायज्ञ आठ से 10 जनवरी तक चलेगा। चिड़गांव के डिस्वाणी के द्वारखूल मंदिर के देवता गुडारू की ओर से यह आयोजन किया जा रहा है। 48 साल बाद आयोजित होने जा रहे शांत महायज्ञ में 15 देवता और नौ खूंद भाग ले रहे हैं, जिसमें 13 देवता बाहर से और दो देवता डिस्वाणी के ही होंगे। शांत महायज्ञ के आयोजक दारखूल मंदिर गुडारू जी महाराज विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे और सभी लोगों व देवताओं की मेजबानी करेंगे। क्षेत्र में कई साल बाद आयोजित होने वाले इस शांत महायज्ञ में दस हजार से अधिक लोग उपस्थित रहेंगे। शांत महायज्ञ को सफलता से संपन्न करने के लिए दर्जनों होमगार्ड व पुलिस कर्मियों की विशेष व्यवस्था रहेगी। शांत महायज्ञ में जो देवता बाहर से बतौर मेहमान शरीक होंगे, उनमें शीलादेश गढ़ासी, झलवाड़ी गुडारू, महासू अस्ताणी, जाख बाशिक जखनोटी, गुडारू थली, महासू दली, गुडारू गवास, किलबालू शलोट, किलबालू टिक्कर मौजूद रहेंगे। वहीं पांच परशुराम इस महायज्ञ में उपस्थित रहेंगे, जिनमें गुम्मा, दगोली, नंडला, टोडसा और खशकंडी शामिल हैं। मंदिर कमेटी में शांत महायज्ञ अध्यक्ष ईश्वर दास छुवारू ने बताया कि शांत महायज्ञ तीन दिनों तक चलेगा, जिसमें पहले संघेड़ा के तहत देवता आएंगे व स्वागत समारोह में देव मिलन होगा। दूसरे दिन शीखाफेर होगा, जिसके तहत मंदिर के छत पर विशेष पूजन होगा और देवता व खूंद क्षेत्र के चारों ओर खुशहाली के लिए परिक्रमा करेंगे। तीसरे दिन उछड़ पाछड़ कार्यक्रम के तहत देवता लोगों को आशीर्वाद देकर अपने-अपने मंदिर की ओर लौटेंगे। मंदिर कमेटी के मोहतमीन कृष्ण दास चौहान ने बताया कि यह शांत महायज्ञ 1968 में इससे पहले आयोजित हुआ था। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने व सुरक्षा की व्यवस्था के लिए उचित व्यवस्था की गई है।

डिस्वाणी आएंगे सीएम

ईश्वर दास छुवारू ने बताया कि मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह नौ जनवरी को शीखाफेर के अवसर पर बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। इसमें मुख्यमंत्री भी क्षेत्र की खुशहाली के लिए अपनी ओर से आहुति देंगे। मुख्यमंत्री शांत के लिए शिमला से रोहडू वाया चौपर आएंगे और सड़क मार्ग से होते हुए डिस्वाणी पहुंचेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App