72 युवाओं को मिली नौकरी

By: Jan 31st, 2017 12:05 am

मंडी – देश की नामी कंपनी ब्लू स्टार के तत्त्वावधान से मंडी आईटीआई में सोमवार को कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया। कैंपस इंटरव्यू में मंडी जिला के विभिन्न क्षेत्रों के करीब 100 युवाओं ने भाग्य आजमाया। इसमें से कंपनी ने 72 युवाआें का चयन कर लिया है। चयनित युवा एक फरवरी को काला अंब स्थित यूनिट में ज्वाइंन करेंगे। बता दें कि कि ब्लू स्टार कूलर व एसी बनाने के लिए देश की एक नामी कंपनी है। कंपनी द्वारा हिमाचल के काला अंब स्थित प्लांट के लिए विभिन्न श्रेणियों के पदों को भरेंगी। सोमवार का आयोजित कैंपस इंटरव्यू में  इलेक्ट्रिशियन, फीटर, वेल्डर, रेफ्रिजरेशन, एअर कंडिशनर, मशीनिष्ट, प्लंबर, टर्नर, इलेक्ट्रॉनिक्स व कम्युनिकेशन, एसी और मोटर मैकेनिक ट्रेड के आईटीआई पास युवा का चयन किया गया है। चयनित युवाओं को कंपनी की ओर से 11700 रुपए मासिक वेतन दिया जाएगा। इसके अलावा वर्दी, जूते व कैंटीन की सुविधा भी मिलेगी। इस बारे में आईटीआई के प्लेसमेंट अधिकारी दिनेश कुमार ने बताया कि ब्लू स्टार कंपनी के आग्रह पर संस्थान में कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया गया। कैंपस इंटरव्यू में करीब 72 युवाओं का चयन कर लिया गया है। साक्षात्कार प्रक्रिया कंपनी के अधिकारी व आईटीआइ के अधिकारियों की देखरेख में पूरी हुई है।  उन्होंने कहा कि संस्थान में देश की नामी कंपनिया समय-समय पर युवाओं के रोजगार के अवसर प्रदान कर रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App