721 महिलाओं को वाशिंग मशीनें

By: Jan 17th, 2017 12:05 am

हरोली —  उद्योग मंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा है कि विकास के नए मील पत्थर हरोली की पहचान बने हैं और आज विकास के तोहफों की बदौलत हरोली विधानसभा क्षेत्र के नाम का डंका पूरे प्रदेश में बज रहा है।  सोमवार को पंजाबर में 60 लाख की लागत से बनने वाले संपर्क मार्ग पंडोगा, पंजावर जोल मोहल्ला के भूमि पूजन, हरोली में प्रदेश के 68वें उपरोजगार कार्यालय का शुभारंभ और पूबोवाल में प्रदेश कामगार कल्याण बोर्ड की योजना के तहत पात्र 721 महिलाओं को वाशिंग मशीनें, इंडक्शन चूल्हे व साइकिलें वितरित करने के अवसर पर जनसमूह को संबोधित करते हुए उद्योग मंत्री ने कहा कि हरोली विधानसभा क्षेत्र को पिछले चार सालों के दौरान विकास के नए पंख लगे हैं। उन्होंने ऐलान किया कि पंजावर में सड़क के निर्माण के दौरान पूरा पंजावर बाजार सीमेंट का किया जाएगा। पंजावर में 124 नंबर ट्यूबवेल ड्रिल हो रहा है और 25 लाख रुपए की लागत से यहां सामुदायिक भवन का निर्माण किया जाएगा। 13 करोड़ से बने भव्य सचिवालय का लोकार्पण  31 मार्च को किया जाएगा, जबकि 12 करोड़ से निर्मित  सिविल हस्पताल का तोहफा भी इलाके की जनता को मिला है।  इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश भवन निर्माण एवं अन्य कामगार कल्याण बोर्ड की सचिव एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी ज्योति राणा,  उपनिदेशक रोजगार केके शर्मा, हरोली ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष रणजीत राणा, बाबा संतोष बिट्टू, सुभद्रा देवी, जगतराम, सुरेखा राणा, एडवोकेट धर्म सिंह, मधु धीमान, विनोद, बलबीर चौधरी, उपनिदेशक उद्योग अंशुल धीमान, उपनिदेशक फैक्ट्रीज एसके धीमान, जिला रोजगार अधिकारी रमेश कटोच, तहसीलदार विजय राय, बलबीर राणा व बख्शीश सिंह आदि लोग उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App