98 की उम्र में भी फ्लेक्सिबल बॉडी

By: Jan 10th, 2017 12:04 am

98 साल की ताओ पोरचोन लिंच की इन दिनों पूरी दुनिया में चर्चा हो रही है। दरअसल, जिस उम्र में लोग ठीक से उठ-बैठ नहीं सकते, उस उम्र में यह ऐसे करतब करती हैं, जिसे देखकर कोई भी हैरान हो जाए। न्यूयार्क की रहने वाली ताओ दुनिया की सबसे बुजुर्ग योगा इंस्ट्रक्टर हैं और पिछले 75 साल से लोगों को योग सिखा रही हैं। इनके पास योग सीखने के लिए लोगों की लाइन लगी रहती है। इनकी एनर्जी पावर आज भी इतनी है कि अच्छे-अच्छों की पसीना छूट जाए। इतना ही नहीं, इस उम्र में ताओ ऐसे-ऐसे आसन करती हैं कि देखकर सभी हैरान रह जाते हैं। अपनी इस फिटनेस के बारे में ताओ बताती हैं कि वह हर दिन सुबह पांच बचे उठती हैं और नियमित योग करती हैं। वह कहती हैं कि दुनिया में कुछ भी असंभव नहीं, बस उसे करने की चाहत होनी चाहिए। जब वह आठ साल की थी, तब इंडिया में रहती थी। वहीं से योग के प्रति उनका इंटरेस्ट बढ़ा था, जो आज तक जारी है। ताओ एक फैशन मॉडल भी रह चुकी हैं और उन्होंने कई फिल्मों में भी काम किया है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App