अटल पेंशन योजना में एक हजार का योगदान

By: Feb 4th, 2017 12:01 am

शिमला— राज्य सरकार ने समाज के सभी आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग जैसे मनरेगा कामगार, कृषि, श्रमिक, किसान, बागबान, दुकानदार, दुकानों में काम करने वाले श्रमिक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, मिड-डे मील कामगारों व अन्य असंगठित क्षेत्रों के कामगारों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से अटल पेंशन योजना के प्रत्येक खाताधारक के खाते में एक हजार रुपए की राशि का योगदान देने का निर्णय लिया है। इस योजना के अंतर्गत कुल 16119 प्रतिभागियों का नामांकन किया गया तथा इन प्रतिभागियों के खाते में कुल 1.03 करोड़ रुपए की धनराशि अब तक जमा करवाई गई है। अब प्रदेश सरकार का सह योगदान औसतन 639 रुपए प्रति ग्राहक है। इसका भुगतान राज्य सरकार द्वारा किया गया है। इस योजना में अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार ने योजना के अंतर्गत योग्य खाताधारकों के खाते में जमा राशि का 50 प्रतिशत या एक हजार रुपए तक की रकम जो भी हो, प्रति वर्ष अगले तीन सालों तक योगदान करने का निर्णय लिया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App