अभद्र टिप्पणी करने पर अधिकारी ने मानी गलती

By: Feb 5th, 2017 12:02 am

नारायणगढ़़— थाना नारायणगढ में शिकायत लेकर आई बरौली गाँव की एक महिला के साथ कथित तौर पर शराब पीकर बदतमीजी करने मामले ने तूल पकड़ लिया। महिला ने शहर की एक संस्था व मौजिज लोगों को साथ लेकर थाना नारायणगढ़ में अधिकारी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। महिला के मुताबिक वह थाना नारायणगढ़ में 29 जनवरी को अपने जेठ के खिलाफ शिकायत देने आई थी कि छेड़खानी का विरोध करने पर उसके जेठ ने ईंट मारकर सिर फोड़ दिया। महिला ने आरोप लगाया  कि थाने में मौजूद एक एएसआई ने महिला की उम्र और उसके चाल चलन को लेकर अभद्र टिप्पणी कर दी। इस पर महिला ने शहर की स्वाभिमान सोशल सोसायटी से शिकायत की। थाना प्रभारी ने माना कि पुलिस से कहीं न कहीं कुछ चूक जरूर हुई, जो बात यहाँ तक बढ़ी है। उन्होंने आश्वासन दिया कि आगे से इस तरह की शिकायत नहीं आने दी जाएगी। इस धरने में विक्रम रन्याल, कमलदीप, अजय वालिया, हमीर सिंह, सुनील पराशर, राजेश कुमारी, विंकल वर्मा,मोनू वालिया, अंशुल वालिया, हरीश शर्मा , हरदीप सुखदेव राज आदि मौजूद थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App