अभी बहाल नहीं उदयपुर-केलांग मार्ग

By: Feb 4th, 2017 12:05 am

केलांग – जनजातीय जिला लाहुल-स्पीति का जनजीवन बर्फबारी से अस्त-व्यस्त हो गया है। लाहुल की ही बात करें तो अभी तक कई जगह मूलभूत सुविधाएं ठप पड़ी हुई है। हालांकि शुक्रवार को मुख्यालय केलांग, उदयपुर, खारका समेत अन्य कुछ हिस्सों में करीब 11 दिनों बाद बिजली आपूर्ति बहाल हो गई है, लेकिन अभी तक कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति ठप पड़ी हुई है, जिससे लोग खासे परेशान हैं। जानकारी के अनुसार अंदरूनी मार्गों को बहाल होने में अभी लंबा समय लग सकता है। बताया जा रहा है केलांग से लेकर उदयपुर तक अभी मार्ग बहाल होने में एक सप्ताह से ज्यादा समय लग रहा है। हालांकि बीआरओ ने मार्ग को बहाल करने में कमर कस ली है, लेकिन नालों के आसपास हिमखंड गिरने से दिक्कतें आ रही हैं। वहीं, दूर संचार सेवाएं अभी तक ठप  हैं। टावर खराब होने से दूर संचार सेवाएं लड़खड़ाई हुई हैं। लोगों को एक-दूसरे के साथ संपर्क करना मुश्किल हो गया है। संपर्क मार्ग बहाल नहीं होने से लोगों को आने-जाने में दिक्कतें हो रही हैं। हेलिकाप्टर सेवाएं लेने के लिए भी लोगों को कई किलोमीटर चार-पांच फुट बर्फबारी के बीच पैदल चलना पड़  रहा है। घाटी से संबंध रखने वाले पूर्व बीडीसी सदस्य अनिल सहगल ने बताया कि शुक्रवार को घाटी के कुछ क्षेत्र में काफी दिनों बाद बिजली आपूर्ति बहाल हो गई है। उन्होंने बताया कि अभी काफी क्षेत्रों में बत्ती गुल है। उधर, लाहुल-स्पीति के उपायुक्त विवेक भाटिया का कहना है कि बिजली और सड़क को बहाल करने का प्रयास पूरे जोर से किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कुछ इलाकों में बिजली आपूर्ति बहाल हो गई है। कर्मचारी और अधिकारी ठप पड़ी सेवाओं को बहाल करने में डटे हुए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App