आईआईएचएस बनेगा विभाग, चलेंगे तीन स्कूल

By: Feb 6th, 2017 12:01 am

शिमला— एचपीयू का आईआईएचएस (एकीकृत हिमालयन अध्ययन संस्थान) जेएनयू और अन्य बड़े विश्वविद्यालयों की तर्ज पर विभाग के रूप में कार्य करेगा। इसमें विश्वविद्यालय छात्रों के लिए एक ही फैक्लटी के तहत कई कोर्सेज चला सकेगा। विभाग में अलग-अलग तरह के तीन स्कूल चलाए जाएंगे, जिसमें अलग-अलग कोर्स होंगे। आईआईएचएस संस्थान को विभाग बनाने कि मंजूरी के बाद अब इस संस्थान को डिपार्टमेंट ऑफ इंटर डिसिप्लिनरी स्टडीज के नाम से चलाया जाएगा। एन्वायरनमेंट, डिवेलपमेंट, सस्टेनेबिलिटी स्टडीज फैकल्टी के तहत बने इस विभाग में स्कूल ऑफ एन्वायरनमेंट साइंस, स्कूल ऑफ डिवेलपमेंट स्टडीज और स्कूल ऑफ लिबरल आर्ट्स चलाए जाएंगे, जिसमें अलग-अलग कोर्स शूरू होंगे। स्कूल ऑफ एन्वायरनमेंट साइंस के तहत एमएससी एन्वायरनमेंट साइंस और एन्वायरनमेंट से जुड़े अन्य कोर्स शुरू किए जाएंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App