आईजीएमसी के चप्पे-चप्पे पर होंगे गार्ड तैनात

By: Feb 10th, 2017 12:05 am

शिमला— आईजीएमसी में आए दिन हो रही चोरी की वारदातों पर काबू पाने और अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के लिए अस्पताल में जल्द ही सुरक्षा कर्मियों की संख्या बढ़ाई जाएगी। इसके  लिए आमंत्रित निविदाओं में पांच कंपनियां आगे आई हैं। इसके लिए जल्द ही फाइनांशिल बिड खोली जाएगी। इंदिरा गांधी मेडिकल कालेज एवं अस्पताल में रोजाना हो रही चोरी की वारदातों को देखकर प्रशासन सतर्क हो गया है। अस्पताल प्रशासन सुरक्षा कर्मियों की जल्द ही भर्ती करेगा। इससे पहले अस्पताल में 150 सुरक्षा कर्मचारियों पर सुरक्षा का जिम्मा था, लेकिन ये सुरक्षा कर्मी अस्पताल, कालेज, पार्किंग, लैब आदि अन्य महत्त्वपूर्ण स्थानों में सुरक्षा कर्मचारी न तैनात रहने से अस्पताल में सुरक्षा का खतरा बना रहता था। अस्पताल में बहुमंजिला भवन, मेडिकल कालेज व लैब आदि होने के कारण सभी जगह सुरक्षा कर्मचारियों की जरूरत है, वहीं दूसरी ओर अस्पताल में चोरियों का सिलसिला बढ़ता जा रहा है, कहीं किसी वार्ड में किसी मरीज के बैग चोरी हो रहे हैं, तो कहीं वार्ड में किसी के पर्स व गहने।

एक सप्ताह में बढ़ी वारदातें

अस्पताल में पिछले एक सप्ताह चोरी की वारदातों में इजाफा हुआ है। पहली चोरी में जहां मेडिकल वार्ड-दो से नर्स के पर्स से मंगलसूत्र चोरी हो चुका है, वहीं मेडिकल वार्ड से ही एक महिला के बैग के चोरी का प्रयास का मामला सामने आ चुका है। इसके अतिरिक्त पर्ची काउंटर में लोगों की जेब से पैसे निकालने व टेस्ट लैब के बाहर लोगों के कपड़े व कोट आदि चोरी होने के भी मामले सामने आए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App