आईपीएच के पानी में केंचुए

By: Feb 21st, 2017 12:05 am

बैरी-मियां के वार्ड नंबर दो जज्जर कलयाड़े में गंदे पानी की सप्लाई

झंडूता —  पंचायत बैरी-मियां के वार्ड नंबर दो जज्जर कलयाड़े में पानी के साथ पिछले एक सप्ताह से केंचुए निकल रहे हैं, जिससे स्थानीय लोगों में हडकंप मचा हुआ है। लोग स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हो उठे हैं। दूषित पानी पीने से लोग जल जनित बीमारी की चपेट में आने की आशंका से त्रस्त हैं। लोग नलों का पानी पीने से गुरेज करने लगे हैं।  सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग के अनुभाग गेहड़वीं में पानी में इस तरह के कीड़े निकलने का यह कोई पहला मामला नहीं है। बरसात के दौरान सालसी स्थित टैंक में एक फुट तक मिट्टी से भरे होने का दावा भी खोजबीन के बाद सही पाया गया था। विभाग के इस अनुभाग गेहड़वीं में नवंबर 2016 से कनिष्ठ अभियंता तथा झंडूता स्थित कार्यालय में जनवरी माह से सहायक अभियंता का भी पद रिक्त चल रहा है। गेहड़वीं वार्ड के पंचायत समिति सदस्य सुखदेव संधू, जांगला के अमरनाथ, बैरी-मयां पंचायत के प्रधान कुलदीप चंद, पूर्व प्रधान मधु चंदेल, समाजसेवी जितेंद्र बासू, वार्ड नंबर दो की सदस्य गोदावरी चंदेल,पूर्व सदस्य सुरेंद्र सिंह, कमलेश कुमारी, मीरा चंदेल, संजय शांडिल्य, पंकज पाल व ओंकार सिंह सहित अन्य लोगों ने विभाग व जिला प्रशासन से जल आपूर्ति टैंकों की आवश्यक साफ.-सफाई तथा शुद्ध पेयजल मुहैया करवाने का आग्रह किया है। उधर, झंडूता उपमंडल सहायक अभियंता बिहारी लाल डोगरा का कहना है कि जल्दी टैंक की सफाई करवाई जाएगी।

गंदे पानी के तालाब ने सताया

बिलासपुर —  नेहरू युवा मंडल बंदला ने एडवोकेट तुषार डोगरा की अगवाई में उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में माध्यम से युवक मंडल के सदस्यों ने बताया कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बंदला के समीप गंदे पानी का तालाब होने से बच्चों व स्थानीय लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस तालाब में स्कूल मैदान का पानी जमा होता है। इसके साथ स्थानीय कुछ घरों के गंदे पानी की निकासी भी इसी तालाब में होने से पानी अत्यंत दूषित हो गया है।  उन्होंने बताया कि इस तालाब के किनारे न तो चारदीवारी और न ही कोई जाली है। इस कारण प्राथमिक पाठशाला के छोटे बच्चों का गिरने को भी अंदेशा बना रहता है। उन्होंने उपायुक्त से मांग की है कि इस समय स्कूल मैदान को चौड़ा करने का कार्य प्रगति पर है। अगर कटान से निकलने वाले मलबे से तालाब को बंद कर दिया जाए, तो  मैदान ओर अधिक बड़ा बन सकता है। उन्होंने उपायुक्त से मांग की है कि इस तालाब का निरीक्षण करके उचित कार्रवाई अमल में लाई जाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App