आज कैबिनेट लगाएगी अभिभाषण पर मुहर

By: Feb 25th, 2017 12:02 am

शिमला— राज्यपाल आचार्य देवव्रत पहली मार्च को अपने अभिभाषण से बजट सत्र की शुरुआत करेंगे। अभिभाषण में सरकार की चार साल की उपलब्धियों का खाका होगा। हालांकि अभिभाषण में मौजूदा साल में किए गए विकास कार्यों का उल्लेख रहता है, लेकिन यह अभिभाषण चार साल की उपलब्धियों पर आधारित होगा, क्योंकि इस सरकार के कार्यकाल का यह आखिरी बजट सत्र है। इसलिए इसमें सरकार अपनी उन सभी उपलब्धियों को इंगित करेगी, जो कि उसके कार्यकाल में रही हैं। अभिभाषण पर मंत्रिमंडल की राय लेने को शनिवार को बैठक बुलाई गई है। सचिवालय में होने वाली इस बैठक में मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह अभिभाषण को मंत्रिमंडल के सामने रखेेंगे, जिस पर मंत्रियों की राय ली जाएगी और राज्यपाल अभिभाषण को अंतिम रूप दिया जाएगा।   मंत्रिमंडल की बैठक के लिए यह मुख्य एजेंडा है, जिसके अलावा बजट सत्र में  पेश किए जाने वाले महत्त्वपूर्ण विधेयकों पर भी चर्चा होगी। इन बिलों को मंत्रिमंडल अपनी मंजूरी देगा, जिसके बाद इन्हें सदन में पेश किया जाएगा।

होलीलॉज में एजेंडे पर की चर्चा

बजट सत्र में सरकार की क्या रणनीति रहेगी, इस पर भी मंत्रिमंडल के सदस्य विचार करेंगे। मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह इस बैठक को लेकर पहले से शिमला में हैं, वहीं मंत्री भी शनिवार को सुबह शिवरात्रि का त्योहार मनाकर शिमला पहुंचेंगे। शुक्रवार को मुख्यमंत्री ने आईजीएमसी में चैकअप करवाया और उसके बाद होलीलॉज में अधिकारियों के साथ कैबिनेट के एजेंडे को लेकर चर्चा की।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App