आर्मी स्पोर्ट्स कंपनी चुनेगी होनहार खिलाड़ी

By: Feb 16th, 2017 12:02 am

अंबाला— आर्मी ब्वायज स्पोर्ट्स कंपनी द्वारा 11 से 16 वर्ष तक आयु के बच्चों का बास्केटबाल, वालीबाल व एथलेटिक्स के लिए चयन किया जाएगा ताकि ये बच्चे राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं में भाग लेने के योग्य बन सकें। इसके लिए अंबाला में 2 से 4 अप्रैल तक इच्छुक बच्चों का पंजीकरण किया जाएगा।   कंपनी के ओआईसी लै. कर्नल विवेक ने बताया कि चुने गए बच्चों को 10वीं तक निःशुल्क शिक्षा, वस्त्र, आवास आदि की सुविधाएं दी जाएंगी। इन बच्चों को खेलों की उपलब्धि के आधार पर सेना में भर्ती किया जाएगा और जो बच्चे भर्ती होने की शर्ते पूरी नहीं करेंगे, उन्हें वापस भेज दिया जाएगा।  अलग-अलग खेल के लिए बच्चों के शारीरिक मापदंड निर्धारित किए हैं। पंजीकृत किए गए बच्चों का प्राथमिक चयन 17 व 18 अप्रैल को सुबह 6 बजे राजपुताना रैजिमेंट के अंदर दिल्ली में होगा जबकि दस्तावेजों की जांच 19 अप्रैल को होगी। प्राथमिक चयन में चुने गए और दस्तावेजों में उपयुक्त पाए उम्मीदवारों का  चयन 20 व 21  व चिकित्सा जांच 22 अप्रैल को होगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App