इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरणों की लाभ-हानि बताई

By: Feb 26th, 2017 12:05 am

सोलन – आयुर्वेद विभाग के तत्त्वावधान में गर्ल्ज सीनियर सेकेंडरी स्कूल सोलन में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन का आयोजन किया गया। इसमें स्कूली छात्राओं ने हिस्सा लिया। इस मौके पर स्कूल प्रिंसीपल अनीता कौशल व वाइस प्रिंसीपल राकेश शर्मा व अन्य अध्यापक मौजूद रहे। इस मौके पर आयुर्वेद विभाग सोलन के डा. लोकेश ममगांई ने छात्राओं को इलेक्ट्रॉनिक्स गैजेट्स के सदुयोग करने बारे जागरूक किया। उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरणों के लाभ व हानि के बारे में विस्तार से जानकारी दी। डा. लोकेश ने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरणों के अधिक इस्तेमाल के कारण आज का युवा वर्ग आलसी होता जा रहा है और उनकी स्मरण शक्ति भी क्षीण हो रही है, जो चिंता का विषय है। एक ही अवस्था में घंटो टीवी देखना व मोबाइल पर चैटिंग व वीडियो गेम खेलने से हमारी हड्डियों के रोग दिनोंदिन बढ़ रहे है। साथ ही हमारी कार्य क्षमता दिनोंदिन घट रही है। उन्होंने कहा कि आंखों में जलन, लगातार चक्कर रहना, सिरदर्द रहता है तो यह बीमारी के लक्षण है। ऐसे रोगी को तुरंत डाक्टर के पास जाना चाहिए। यह मानसिक बीमारी के लक्षण है। उन्होंने स्कूली बच्चों को सलाह दी कि वह मोबाइल पर बात करते समय उचित दूरी बनाए रखें। सड़क पर चलते हुए फोन का इस्तेमाल न करें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App