एक हाथ सिगरेट दूसरे में बारूद…ब्लास्ट

By: Feb 16th, 2017 12:06 am

नगरोटा सूरियां —  एक हाथ में बारूद और दूसरे में सिगरेट, नतीजा जोरदार ब्लास्ट। यह दर्दनाक हादसा नगरोटा सूरियां की वासा पंचायत में प्रवासी मजदूर से पेश आया।  फिलहाल मजदूर को टीएमसी अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती करवाया गया है तथा उसकी बाजू काटने का भी खतरा है। जानकारी के अनुसार संजय कुमार पुत्र प्रलाद जिला सपना (मध्य प्रदेश) का रहने वाला है। पता चला है कि घायल संजय कुमार, जो कि किसी चीज में पटाखों में डालने वाले बारूद को भर रहा था। साथ ही वह सिगरेट पी रहा था। इस बीच अचानक आग लग गई और विस्फोट हो गया, जिससे उसके साथ उसकी पांच वर्षीय बेटी भी घायल हो गई। घायल संजय कुमार वासा में किराए के मकान पर रहता है। जैसे ही वहां विस्फोट हुआ, संजय का मुंह तथा बाजू बुरी तरह जल गया। उसे तुरंत स्थानीय अस्पताल लाया गया तथा इसकी सूचना डाक्टरों द्वारा स्थानीय पुलिस चौकी को दी तथा मौके पर पुलिस वहां पहुंची। घायल बयान देने योग्य नहीं था। उसे तुरंत कांगड़ा रैफर कर दिया गया। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। उधर, पता चला है कि घायल संजय कुमार जो कि विस्फोट के लिए बारूद इकट्ठा करता था और किसी चीज में डालकर जोर से विस्फोट करता था, क्योंकि खेतों में जंगली जानवर रात को आते थे तथा खेतीबाड़ी का नुकसान करते थे, उन्हें डराने के लिए विस्फोट करता था।

मेडिकल स्टोर से 677 नशीले कैप्सूल कपड़े

ढलियारा, देहरा — देहरा पुलिस ने ढलियारा स्थित एक मेडिकल स्टोर से छापामारी के दौरान 677 नशीले कैप्सूल व गोलियां बरामद की है। पुलिस ने मेडिकल स्टोर चलाने वाले विपिन कुमार, निवासी पलाता (कड़ोआ) तहसील देहरा के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही बताया जा रहा है कि पुलिस को काफी समय से शिकायतें मिल रही थीं कि इलाके में नशीलें कैप्सूल का धंधा चल रहा है। पुलिस ने गुप्त सूचना मिलने के बाद आरोपी के मेडिकल स्टोर पर छापा मारा और भारी मात्रा में नशीले कैप्सूल बरामद किए। डीएसपी देहरा रेणु ने मामले की पुष्टि की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App