एटीएम सेवा में नुकसान पर मांगा मुआवजा

By: Feb 4th, 2017 12:02 am

नई दिल्ली— नोटबंदी के कारण बैंकों के लिए एटीएम का संचालन करने वाले सेवा प्रदाताओं ने मशीनों में नए नोटों के अनुकूल बदलाव करने तथा नोटों की आपूर्ति में कमी के कारण उन्हें हुई आमदनी की क्षति पर सरकार से मुआवजा मांगा है। वित्त राज्य मंत्री संतोष गंगवार ने लोकसभा में एक प्रश्न के उत्तर में माना कि बैंकों द्वारा एटीएम में नकदी नहीं भरे जाने के कारण एटीएम सेवा प्रदाताओं को नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि एटीएम में नए नोटों के अनुकूल बदलाव करने के पश्चात सेवा प्रदाताओं ने उनके द्वारा किए गए कार्यों के लिए बैंकों से मुआवजा हासिल करने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक से हस्तक्षेप का अनुरोध किया था। उन्होंने एटीएम बंद रहने अथवा कम लेन-देन के कारण भी उन्हें हुई क्षति के लिए भी मुआवजा मांगा है। एक अन्य प्रश्न के उत्तर में श्री गंगवार ने एटीएम से नकदी निकासी की संख्या सीमा कम करने की बात का खंडन किया। उन्होंने कहा कि यह मामला भारतीय रिजर्व बैंक के दायरे में आता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App