एनपीएस को जल्द करो रद्द

By: Feb 13th, 2017 12:05 am

ऊना —  हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ ऊना इकाई ने न्यू पेंशन स्कीम (एनपीएस) को रद्द करने की मांग उठाई है। संघ का कहना है कि न्यू पेंशन स्कीम में शिक्षकों को लाभ मिलने के बजाय नुकसान उठाना पड़ेगा। इस स्कीम के तहत सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षकों को दो साल बाद लाभ मिलेंगे। जिसके चलते न्यू पेंशन स्कीम को रद्द कर पुरानी पेंशन स्कीम बहाल की जाए। हालांकि संघ द्वारा शिक्षकों की मांगों को लेकर पहले भी कई बार उच्च अधिकारियों को भी अवगत करवाया गया, लेकिन अभी भी कई मांगें ऐसी हैं जिन्हें पूरा करने में दिलचस्पी नहीं दिखाई गई है।  हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ ऊना जिला इकाई की बैठक का आयोजन बीआरसी भवन ऊना में किया गया। बैठक अध्यक्षता जिला प्रधान संजीव ठाकुर ने की।  इस दौरान जिला मुख्य संरक्षक ओंकार शर्मा, सलाहकार राकेश अरोड़ा, अजय कुमार, वरिष्ठ उपप्रधान विक्रम सैणी, उपप्रधान रवि, संदीप सैणी,संदेश पाठक, कुसुम लता सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App