एसएफआई लाल

By: Feb 23rd, 2017 12:10 am

newsनाहन— एसएफआई ने राज्य कमेटी के आह्वान पर महाविद्यालय परिसर में रूसा प्रणाली की खामियों को लेकर रैली निकालते हुए जमकर नारेबाजी की। इस दौरान इकाई सचिव विक्रम ने बताया कि प्रदेश में लागू रूसा प्रणाली के चलते सैकड़ों छात्रों के परीक्षा परिणाम उचित तरीके से विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा नहीं दर्शाए गए हैं, जिसके चलते विद्यार्थियों का भविष्य अधर में लटका हुआ है। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा परिणाम में बहुत सारे छात्रों को अनुर्त्तीण दर्शाया गया है। पुर्नमूल्यांकन के लिए आवेदन करने के बाद भी छात्रों के पेपरों को फिर से मूल्यांकन करने की व्यवस्था रूसा प्रणाली में न होने के कारण उनको असफल दर्शाया गया, जिसके चलते विद्यार्थियों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है। उन्होंने बताया कि आरटीआई के माध्यम से निकाले गए दो छात्रों के परीक्षा उत्तरपुस्तिका से ज्ञात हुआ है कि उनहें प्रशासन की लापरवाही की वजह से असफल घोषित किया गया है, जबकि उत्तरपुस्तिका को जब पाठ्यक्रम के साथ मिलाया गया तो दोनों छात्र सफल पाए गए थे। इस दौरान विक्रम ने बताया कि रूसा प्रणाली के चलते छात्रों से साल में दे बार फीस ली जाती है, जिसके छात्रों की जेबों पर अतिरिक्त बोझ पड़ रहा है। आलम यह है कि फीस वृद्धि के चलते छात्र अब पढ़ाई से किनारा करने लगे हैं। एसएफआई ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि रूसा के तहत छात्रां को बिना शुल्क पुनर्मूल्यांकन का अवसर दिया जाए। इस दौरान एसएफआई के जिला अध्यक्ष भगत सिंह ने बताया कि प्रशासन और प्रदेश सरकार कालेजों में नए प्राध्यापकों की भर्ती नहीं कर रही है, जिसकी वजह से जिला के सभी महाविद्यालय में स्टाफ की भारी कमी है। महाविद्यारलयों में प्राध्यापकों के पद खाली होने के चलते विद्यार्थियों की पढ़ाई बाधित हो रही है।नाहन महाविद्यालय से सभी महत्त्वपूर्ण विषयों के प्राध्यापकों कोभरली, सराहां, कफोटा और शिलाई आदि कालेजों में डिपिउट किया जा रहा है, जिसकी वजह से नाहन महाविद्यालय में शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्रों की कक्षाएं उचित तरीके से नहीं लग पा रही है और साथ ही मौजूदा स्टाफ पर भी अतिरिक्त बोझ पड़ रहा है। एसएफआई ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि नाहन महाविद्यालय में रसायन शास्त्र, गणित, राजनीति शास्त्र, वाणिज्य व हिंदी विभग में प्राध्यापकों की नियुक्ति की जाए, ताकि छात्रों का भविष्य खराब होने से बच सके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App