ऑनलाइन अदा करें हाउस टैक्स

By: Feb 27th, 2017 12:05 am

मंडी —  नगर परिषद मंडी द्वारा बनाए गए हाउस टैक्स  सिस्टम को प्रदेश के सभी नगर निकायों में लागू किया जाएगा। मंडी की तर्ज पर ही आने वाले समय में सभी नगर निकाय हाउस टैक्स एकत्रित करेंगे। शहरी विकास विभाग मंडी के हाउस कलेक्शन सिस्टम को स्टडी करने जा रहा है। इसके बाद  इसी तर्ज पर अन्य नगर निकायों में भी ऐसी ही व्यवस्था लागू की जाएगी। शहरी विकास विभाग के निदेशक देवेंद्र गुप्ता ने इस बात की पुष्टि की है। मुख्यमंत्री के मंडी दौरे के लिए मंडी पहुंचे विभाग के निदेशक देवेंद्र गुप्ता ने बताया कि बजट सेशन के बाद मंडी नप के इस सिस्टम का अध्ययन किया जाएगा और इसके सभी निकायों को इसी तर्ज पर हाउस टैक्स वसूलने के लिए कहा जाएगा। बता दें कि नगर परिषद मंडी ने अब अपने हाउस टैक्स कलेक्शन को पूरी तरह से हाईटैक कर दिया है। हर घर की तस्वीर अब गूगल पर उपलब्ध है। हाल में ही नगर परिषद मंडी ने एक कंपनी के साथ अनुबंध कर अपने सभी भवनों की जियो मैपिंग करवाई है, जिसके बाद पूरे शहर के सभी भवनों, सरकारी व गैर सरकारी इमारतों और वाणिज्यक भवनों का पूरा और सही आंकड़ा नप के पास आ गया है। इसके बाद अब कोई भी शहर में बिना नप की अनुमति से निर्माण कार्य नहीं कर सकता है। अगर ऐसा कोई करेगा तो जियो मैपिंग के जरिए उसका पता लगाया जा सकेगा। इस सर्वे के बाद नप मंडी के हाउस होल्ड की संख्या में भी जबरदस्त इजाफा हुआ है। इसके साथ ही सारे भवनों का सही आंकड़ा सामने आया है, जिसके बाद नप का हाउस टैक्स दो करोड़ रुपए से अधिक बढ़ने की उम्मीद है। यह अब दो करोड़ से चार करोड़ के आंकडे़ को पार कर जाएगा। वहीं, सिस्टम के लागू होने के बाद घर बैठे लोग मोबाइल फोन और नेटबैकिंग से हाउस टैक्स चुका सकेंगे।

संत निरंकारी के सेवादारों ने की सफाई

सरकाघाट — उपमंडल सरकाघाट की ग्राम पंचायत पौंटा के वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला परिसर में संत सतगुरु बाबा हरदेव ही महाराज के जन्मदिवस पर संत निरंकारी शाखा लोअर बरोट के सेवादार भाइयों ने साफ-सफाई की। इसके अलावा  पौंटा के भवन व शौचालय की सफाई की। इस सफाई अभियान में मुखी लाल सिंह, रमेश चंद, ममता देवी, अश्वनी कुमार, ज्योति देवी, सुनीता देवी, दीवान चंद, बलदेव, केके ठाकुर और पाठशाला के प्रधानाचार्य विशेष तौर पर उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App