ओपीडी के बाहर मरीजों की भरमार

By: Feb 7th, 2017 12:05 am

सोलन – क्षेत्रीय अस्पताल में सोमवार को भी डाक्टरों की पेन डाउन हड़ताल जारी रही। इसके चलते अस्पताल आए मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। सोमवार को अस्पताल में दिनभर ओपीडी के बाहर लोगों की भारी भीड़ लगी रही। वहीं सुबह नौ से ग्यारह बजे तक डाक्टरों द्वारा मरीजों का हालचाल नहीं पूछा गया। सोमवार को क्षेत्रीय अस्पताल में मरीजों की भारी भीड़ देखने को मिली, वहीं सभी ओपीडी के बाहर दिनभर लोग अपनी बारी का इंतजार करते हुए नजर आए। गौर रहे कि सोलन अस्पताल में प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग अपना इलाज करवाने आते हैं, लेकिन अस्पताल में चल रही डाक्टरों की हड़ताल से मरीज काफी परेशान हैं। अस्पताल में सुबह से ही पर्ची कटवाने के लिए लोगों की भीड़ लगी रही। इतना ही नहीं, सोमवार को भी अस्पताल में अधिक भीड़ होने से कई मरीजों को बिना इलाज किए वापस घरों को लौटना पड़ा। उधर, वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक महेश गुप्ता ने बताया कि सोमवार को भी डाक्टरों की दो घंटे की पेन डाउन हड़ताल जारी रही। 11 बजे के बाद ही डाक्टरोें द्वारा सभी मरीजों को देखा गया।

डाक्टरों ने निकाला कैंडल मार्च

सोमवार को क्षेत्रीय अस्पताल में डाक्टरों ने स्वर्गीय डाक्टर दलजीत सिंह की याद में कैंडल मार्च किया। इस मौके पर अस्पताल के सभी डाक्टर मौजूद रहे। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन जिला सोलन के सचिव डा. अशोक हांडा ने बताया कि सोमवार को सभी डाक्टरों द्वारा डा. दलजीत सिंह को याद करते हुए कैंडल मार्च निकाला गया।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App