ओवर स्पीड ट्रक ने कुचला

By: Feb 17th, 2017 12:05 am

बलद्वाड़ा —  बलद्वाड़ा तहसील के अंतर्गत खुडला माता मंदिर के पास एक वृद्ध सड़क  पार करते वक्त  ट्रक की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार खुडला माता मंदिर में भागवत कथा का आयोजन किया गया था। इस दौरान वृद्ध रास्ता पार कर रहा था, कि जाहू की तरफ से आ रहे ट्रक (एचपी23-9918) ने ओवर स्पीड होने के दौरान वृद्ध को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। वृद्ध की पहचान प्रेम चंद पुत्र जोदा राम गांव खुडली के रूप में हुई है। ट्रक ड्राइवर मौके से फरार है। उधर, बलद्वाड़ा पुलिस चौकी प्रभारी श्याम लाल ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकाघाट भेज दिया गया है। ट्रक को पुलिस ने जब्त कर लिया है। मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है।

तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर

सुंदरनगर — सुंदरनगर थाना में कार से मोटरसाइकिल को टक्कर मारने का मामला दर्ज करवाया है। जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता देवेंद्र कुमार पुत्र बालक राम निवासी गांव रोपा  डाकघर भोजपुर सुंदरनगर ने मोटरसाइकिल से टक्कर मारने का मामला दर्ज करवाया है। देवेंद्र ने शिकायत में कहा कि गुरुवार सायं जब वह मोटरसाइकिल से जड़ोल जा रहा था, तब एक तेज रफ्तार कार ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। इससे उसे गंभीर चोटें आई हैं। डीएसपी संजीव भटिया ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और छानबीन की जा रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App