कंपनी जबरदस्ती करवा रही रिजाइन

By: Feb 17th, 2017 12:05 am

नाहन  —  औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब का एक प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को श्रम अधिकारी से बीडीसी सदस्य एवं हिंद मजदूर सभा कालाअंब के महासचिव नीरज कुमार की अध्यक्षता में मिला। श्रम अधिकारी को दिए शिकायत पत्र में करनैल सिंह, दीपक कुमार, अमर, ओम प्रकाश, रणदीप सिंह व अरशद अली ने बताया कि वह पिछले कई वर्ष से कालाअंब के एवीजी फेनिस्टेशन प्राइवेट लिमिटेड उद्योग में कार्य करते हैं। इस दौरान उन्हें पीएफ, सीएल व बोनस की सुविधा भी नहीं दी गई। कर्मचारियों ने बताया कि अब उद्योग द्वारा उन्हें बिना कोई नोटिस दिए कार्य से निकाला जा रहा है। इससे वह सड़क पर आ गए हैं। इस बारे में कई बार उद्योग प्रबंधन से मांग की गई है। जिला प्रशासन से भी न्याय की गुहार लगाई गई। इसके बाद कई बार उद्योग प्रबंधन एवं मजदूरों को बातचीत के लिए श्रम अधिकारी द्वारा बुलाया गया, मगर इसके बाद उद्योग प्रबंधन द्वारा मजदूरों से जबरन कमरे में बंद कर रिजाइन लिखवाने के लिए दबाव बनाया गया। इस बारे में कालाअंब थाना में शिकायत भी दर्ज करवाई गई है। मजदूरों ने बताया कि उद्योग से बिना नोटिस दिए जहां वह बेरोजगार हो रहे हैं, वहीं उन्हें अपने परिवार का खर्च चलाना भी कठिन हो रहा है। कर्मचारियों ने मांग की है कि वह जब से उद्योग में कार्य कर रहे हैं तब से उन्हें पीएफ व बोनस प्रदान किया जाए। साथ ही बिना नोटिस उद्योग से निकालने पर तीन महीने का वेतन प्रदान किया जाए। बिना बताए उद्योग से निकाले जाने से वह सड़क पर आ गए हैं। इससे उन्हें परिवार का खर्च चलाना भी कठिन हो रहा है। उधर, इस संबंध में जब श्रम निरिक्षक पृथ्वी सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि कालाअंब से एक प्रतिनिधिमंडल ने उन्हें एक शिकायत पत्र सौंपा है। उन्होंने कहा कि उद्योग प्रबंधन को नोटिस जारी कर दिया गया है। श्रम निरीक्षक ने बताया कि इस दिशा में कानूनी कार्रवाई करते हुए कामगारों को उनका कानूनी अधिकार दिलवाया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App