कांगू में गूंजेंगे शिव भजन

By: Feb 17th, 2017 12:05 am

बिलासपुर —  इस बार महाशिवरात्रि पर्व के उपलक्ष्य में कांगू स्थित वैष्णो माता के मंदिर में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस बाबत मंदिर कमेटी प्रबंधन की ओर से तैयारियां आरंभ कर दी हैं। 24 फरवरी को जागरण में प्रसिद्ध कलाकार एवं भजन सम्राट राजेश कुमार बबलू महामाई का गुणगान करेंगे। महाशिवरात्रि पर्व पर आयोजित किए जा रहे भव्य कार्यक्रम के लिए मंदिर को खूब सजाया संवारा जा रहा है और इन दिनों तैयारियों के चलते मंदिर क्षेत्र में हर रोज शिव भोले के भजनों की गूंज से माहौल शिवमय हो गया है। श्रीनवदुर्गा वैष्णो मंदिर कमेटी कांगू के पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शिवरात्रि महोत्सव धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। इस पावन पर्व के मौके पर भक्तजनों के सहयोग से 24 को जागरण व 25 फरवरी को विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। मंदिर कमेटी के सभी सदस्यों ने समस्त भक्तजनों से उपस्थिति दर्ज करवाने का आग्रह किया है और कहा कि इस पुण्य कार्य में तन, मन व धन से अपना सहयोग करें तथा जागरण में पधारकर मां का आशीर्वाद प्राप्त करें। उधर, मंदिर के पुजारी श्रीध्रुव ने भी भक्तों से रात्रि जागरण में पधारकर महामाई के गुणगान उपस्थिति दर्ज करवाने का आह्वान किया है और विशाल भंडारे में प्रसाद ग्रहण करने के लिए आमंत्रित भी किया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App