कांग्रेस के चार साल, प्रदेश में बुरा हाल

By: Feb 8th, 2017 12:01 am

भाजपा नेताओं ने गिनाईं सरकार की कमियां, भर्तियों में घोटाले का आरोप

शिमला – भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं विधायक सरवीण चौधरी, विधायक व प्रदेश सचिव हंसराज, विधायक विनोद चौहान व सुरेश कश्यप ने कहा कि कांग्रेसराज के चार साल में माफियाराज अपनी चरम पर पहुंच चुका है। सत्ताधारियों और माफिया के गठबंधन के चलते प्रदेशभर में कानून व्यवस्था में गड़बड़ है। भाजपा के पास पुख्ता सूचना है कि माफिया के दबाव व प्रदेश सरकार के निजी हितों के चलते शिमला में हुए अवैध कटान के मामले को दबाने की कोशिशें की जा रही हैं। चार साल का शासनकाल प्रदेश के इतिहास में काले अध्याय के रूप में जाना जाएगा। प्रदेश सरकार केंद्र की योजनाओं को प्रदेश में जानबूझकर केवल इसलिए लागू नहीं कर रही है कि कहीं श्रेय भाजपा या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को न मिल जाए। प्रधानमंत्री सिंचाई योजना में पिछले वर्ष 30 हजार करोड़ रुपए और वर्तमान वर्ष में 40 हजार करोड़ का प्रावधान किया गया है, परंतु प्रदेश सरकार इस योजना का फायदा किसानों-बागबानों को दिलवाने में असफल सबित हुई है।

शिमला – कांग्रेस सरकार बेरोजगारों के साथ लगातार अन्याय व उनका शोषण कर रही है और वीरभद्र सरकार में भाई-भतीजावाद सिर चढ़कर बोल रहा है। भाजपा प्रवक्ता डा. राजीव बिंदल ने आरोप लगाया कि पिछले दिनों में स्टेट को-आपरेटिव बैंक की भर्ती में, कंडक्टर भर्ती में, ड्राइवर भर्ती में, गार्ड भर्ती में, पुलिस भर्ती में, अध्यापकों की एसएमसी भर्ती में लगातार भाई-भतीजावाद व भ्रष्टाचार चल रहा है। इन भर्तियों में योग्यता दरकिनार की गई व आरक्षण के प्रावधानों की भी अनेक स्थानों पर अवहेलना की गई है। भर्ती में बेरोजगार युवक-युवतियों के साथ छल करने का एक नया तरीका वीरभद्र सरकार ने निकाला है। वन विभाग में चतुर्थ श्रेणी के पद भरने के लिए साक्षात्कार किए गए सर्किल सिरमौर में 14 पदों के पीछे 2000 से अधिक बच्चों को बुलाया गया। साक्षात्कार के लिए आवेदकों ने भागदौड़ की, कहीं माली के, कहीं कुक के अनुभव के सर्टिफिकेट बनाए गए व हजारों रुपए व्यय किए, परंतु परिणाम वही आया, जो सरकार के आका चाहते थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App