कांग्रेस के बागी पार्षद ने की घर वापसी

By: Feb 16th, 2017 12:05 am

बीबीएन — नगर परिषद बद्दी में भाजपा के उल्टफेर के मंसूबों पर कांग्रेस ने पानी फेर दिया है। कांग्रेस सर्मथित जिस बागी पार्षद के सहारे भाजपा बद्दी में नप की सरदारी पर काबिज होने की उम्मीदें लगाए बैठी थी, उस पार्षद ने भाजपा को गच्चा देते हुए एक बार फिर कांग्रेस में वापसी कर ली है। बीते मंगलवार को भाजपा सर्मथित पार्षदों के साथ अविश्वास प्रस्ताव लाने वाले कांग्रेस के बागी ने बुधवार शाम नाटकीय घटनाक्रम के तहत एडीएम सोलन के समक्ष हाजिरी भरी और अविश्वास प्रस्ताव से अपने नाम की वापसी के लिए लिखित में पत्र सौंपा। बताया जा रहा है कि इस दौरान दून के विधायक चौधरी राम कुमार , नप बददी के अध्यक्ष व कांग्रेस समर्थित सभी पार्षद भी हाजिर रहे। यहां उल्लेखनीय है हि बीते मंगलवार को कांग्रेस से बागी हुए पार्षद नरेन्द्र दीपा ने भाजपा समर्थित चार पार्षदों निर्मला ठाकुर, संदीप सचदेवा, माया चौधरी व सुषमा कुंडलस के साथ मिलकर डीसी सोलन को नप बद्दी के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव सौंपा था। अविश्वास प्रस्ताव के बाद जहां नप बद्दी में कांग्रेस खासकर चौधरी परिवार की सियासत पर संकट के बादल मंडराने लगे थे। वहीं पार्षद नरेंद्र दीपा के बगावती तेवरों के बाद प्रदेश की हाई प्रोफाइल नगर परिषद बद्दी में उठी हलचल के बाद बुधवार दिन भर हाई प्रोफाइल ड्रामा होना भी तय था। बताते चले कि नप बद्दी के अध्यक्ष पद पर दून के विधायक चौधरी राम कुमार चौधरी के बड़े भाई मदन चौधरी काबिज है। ऐसे में नप बद्दी पर अब तक एक छत्र राज करने वाले चौधरी परिवार की कुर्सी हिलती है तो इसका नुकसान चुनावी साल में विधायक को भी होना तय था। यही वजह रही कि दून के विधायक ने पार्षद के गिले शिकवे दूर करने के लिए हर दावं चला और  शाम को एक नरेंद्र दीपा के हवाले से फैक्स डीसी ऑफिस भिजवा दी। फैक्स में पार्षद नरेन्द्र दीपा ने अविश्वास प्रस्ताव से अपना नाम वापिस लेने की बात कही है। इसके बाद शाम को एडीएम के समक्ष हाजिर होकर  लिखित में नरेंद्र दीपा ने नप बददी के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के प्रति विश्वास जताते हुए अविश्वास प्रस्ताव से नाम वापसी की अर्जी दी । डीसी सोलन राकेश कंवर ने बताया कि नगर परिषद बद्दी के वार्ड नंबर-3 के पार्षद नरेंद्र दीपा द्वारा अविश्वास प्रस्ताव से अपना नाम वापिस लेने की फैक्स कार्यालय में आई है। इसके अलावा पार्षद नरेंद्र दीपा ने खुद बद्दी से रवाना होकर कार्यालय पहुंचकर अपना नाम वापस लेने की बात कही है। वे एडीएम के समक्ष पेश हुए है और लिखित में अविश्वास प्रस्ताव से नाम वापसी की अर्जी दी है। भाजपा के कई आला नेता देर शाम तक इसको कोरी अफवाह बताते रहे, लेकिन बताया जा रहा है कि बुधवार को सुबह ही दून के विधायक चौधरी राम कुमार व नप अध्यक्ष चौधरी मदन लाल समेत आला कांग्रेसी नेताओं ने बागी तेवर दिखाने वाले पार्षद नरेंद्र दीपा की घेराबंदी कर दी थी ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App