कांग्रेस ने करवाया नालागढ़ का विकास

By: Feb 18th, 2017 12:05 am

नालागढ़  —  कामगार वेल्फेयर बोर्ड के चेयरमैन बावा हरदीप सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के नेतृत्व वाली सरकार ने प्रदेश के विकास में नए आयाम स्थापित किए है और ऐसा कोई क्षेत्र नहीं है, जहां पर विकास न हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के साथ-साथ सरकार नालागढ़ पर सौगातें बरसा रही है और करोड़ों रुपए की योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने अपने दौरे पर लोगों को सौगातें दी है। यह बात उन्होंने नालागढ़ उपमंडल की खिल्लियां पंचायत के तहत आने वाले झज्जर कोटला गांव में जनता की समस्याएं सुनते हुए अपने संबोधन में कही। चेयरमैन बावा का गांव पहुंचने पर जहां ग्रामीणों द्वारा भव्य स्वागत किया गया, वहीं गांव की मुख्य समस्याओं से भी उन्हें अवगत करवाकर इनके निवारण की भी मांग उठाई। ग्रामीणों की मुख्य समस्याओं में सिंचाई, पेयजल व मार्ग शामिल रहे। इस मौके पर पूर्व जिप सदस्य हरमेश, उपप्रधान हाकम राम, सतनाम राणा, पूर्व प्रधान भगत राम, पंच तिलक राम, बलवंत सिंह, गुरब श सिंह, विजय, लेखराम, सोहन लाल, राम सिंह, बालक राम, मक्खन सिंह, गोपाल चंद, प्यारे लाल, अर्जुन सिंह, अमर आदि ग्रामीण उपस्थित रहे। चेयरमैन बावा ने कहा कि मुख्यमंत्री स्वयं कई बार नालागढ़ के दौरे पर आकर करोड़ों रुपए की सौगातें क्षेत्रवासियों पर बरसा गए है और सरकार द्वारा किए गए सभी वादे पूरे किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि नालागढ़ हल्के में हरित क्रांति लाई जा रही है, जिससे नालागढ़ विस क्षेत्र के लोगों के हल्क सूखे नहीं रहेंगे, क्योंकि क्षेत्र में हरित क्रांति लाने के लिए कई ट्यूबवेल स्थापित हो रहे है, वहीं क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है, जिसके तहत पुरानी सड़कों की मरम्मत करवाई जा रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App