कांग्रेस ने घोषणा पत्र में किए वादे नहीं किए पूरे

By: Feb 15th, 2017 12:05 am

ठियोग – पूर्व बागबानी मंत्री व प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता नरेंद्र बरागटा ने प्रदेश कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि कांग्रेस ने सत्ता में आने से पूर्व अपने चुनाव घोषणा पत्र में, जो भी वादे प्रदेश की जनता से किए थे, उनमें से एक भी पूरा नहीं हो पाया है। इसी के चलते भारतीय जनता पार्टी प्रदेश किसान मोर्चा पूर्व बागबानी मंत्री नरेंद्र बरागटा के नेतृत्व में प्रदेश के बागबानों के साथ हो रहे अन्याय और प्रदेश कांग्रेस सरकार द्वारा बागबानों की अनदेखी के लिए 21 फरवरी को शिमला में उद्यान विभाग के निदेशालय नवबहार शिमला में धरना-प्रदर्शन करेंगे और 22 फरवरी को राज्यपाल को बागबानों की समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा जाएगा।  पूर्व बागबानी मंत्री नरेंद्र बरागटा ने मंगलवार को ठियोग में आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा कि विदेशों से, जिस प्रकार इस सरकार और बागबानी विभाग ने वायरस युक्त सेब के रूट स्टॉक लाए, उससे सेब बागबानी को बड़ा खतरा पैदा हो गया है और बागबानी विभाग के अधिकारी और कांग्रेस नेता इस मुद्दे पर लीपापोती का काम कर रहे हैं। बागबानी को लेकर घोषणा पत्र का एक भी वादा पूरा नहीं किया गया है । वर्ष 2012 के कांग्रेस घोषणा पत्र में कांग्रेस पार्टी ने बागबानों को ओलावृष्टि और अतिवृष्टि होने पर 75 प्रतिशत तक अनुदान का वादा किया था, किंतु ओलावृष्टि से बागबानों को हजारों करोड़ रुपए नुकसान पिछले  चार वर्षों में हो चुका है और एक रुपए का भी मुआवजा या अनुदान बागबानों को नहीं मिला है। इसी घोषणा पत्र में कांग्रेस पार्टी ने सेब के आयात शुल्क को 150 फीसदी करने का झूठा वादा बागबानों से किया था, जबकि सेब को विशेष फल का दर्जा दिलाने का वादा भी कांग्रेस सरकार ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में किया था, किंतु आज तक सभी वादे झूठे साबित हुए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अनुसंधान केंद्र स्थापित करने का झूठा वादा बागबानों से किया था। उन्होंने कहा कि बागबानी को लेकर यदि कोई काम इस सरकार ने किया है, तो वो छोटे और गरीब बागबानों के बागीचों को काटा गया। प्रधानमंत्री कृषि बीमा योजना को इस सरकार ने अभी तक लागू नहीं किया है और जो मौसम आधारित बीमा योजना भाजपा कार्यकाल में लाई गई ठीक उसमें सरकार के हिस्से का प्रीमियम अभी तक जमा नहीं किया गया है, जिसके कारण करोड़ों की बीमा राशि बीमा कंपनियों के पास फंस गई है। 21 फरवरी को भाजपा किसान मोर्चा  बागबानों को साथ लेकर पूर्व मंत्री नरेंद्र बरागटा की अगवाई में उद्यान निदेशालय पर धरना-प्रदर्शन करेंगे।

ये रहे शामिल

भाजपा जिला अध्यक्ष अजय श्याम, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नरेश शर्मा अनुसूचित जाति मोर्चा जिला अध्यक्ष दुनीचंद कश्यप मोहन सिंह वर्मा किसान मोर्चा महामंत्री कुलवीर खुंद सहित सभी मंडलों के किसान मोर्चा अध्यक्ष और जिला पदाधिकारी उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App