कालेज पे कालेज और स्टाफ…

By: Feb 4th, 2017 12:01 am

नए सत्र से तीन नए महाविद्यालय; अधिसूचना जारी, अभी 550 कुर्सियां खाली

शिमला  —  जून, 2017 में तीन नए डिग्री कालेजों की सौगात मिलेगी। सरकार ने इस सत्र से सोलन में डिग्री कालेज रामशहर, मंडी में देहर और कांगड़ा में मुल्थान कालेज शुरू करने की अधिसूचना जारी की है। इन तीन कालेजों के खुलने के साथ ही प्रदेश में सरकार की ओर से 2014 से अभी तक खोले गए डिग्री कालेज की संख्या 44 हो गई है। इनमें तीन कालेजों का अधिग्रहण किया गया है। आंकड़ों पर गौर करें तो साफ है कि अपनी उपलब्धियों की फेहरिस्त को लंबा करने के लिए वर्ष 2014 से कालेज खोजने का जो सिलसिला सरकार ने शुरू किया, वह अभी भी जारी है, लेकिन स्टाफ को लेकर कोई ठोस नीति नहीं बनाई गई। पुराने कालेजों से स्टाफ नए कालेजों में भेज दिया गया। नए-पुराने कालेजों की बात की जाए तो वर्तमान में करीब 550 पद अध्यापकों के खाली हैं। हाल ही में 504 नए पद सृजित कर लोक सेवा आयोग को भेजे गए हैं। जिस क्रम से कालेज खोले गए उस हिसाब से न तो फंड उपलब्ध है और न ही इन्फ्रास्ट्रक्चर। ऐसे में नए कालेज सुविधा से ज्यादा चुनौती बनकर रह गए हैं।

किस जगह खुले, कितने कालेज

आंकड़ों के अनुसार पिछले 2014 से अभी तक कांगड़ा में दस कालेज खोले गए। इसके साथ ही मंडी में आठ, सोलन में पांच, सिरमौर में तीन, शिमला में छह, कुल्लू में तीन, ऊना में दो, बिलासपुर में एक, चंबा में दो कालेज, हमीरपुर में एक यानी कुल 38 कालेज खोले गए। इस दौरान सरकार ने तीन कालेज अधिग्रहित किए। जनवरी से फरवरी 2014 तक खोले गए कालेजों में डिग्री कालेज नगरोटा सूरियां, रिवालसर, लडभड़ोल, संधोल, धर्मपुर, दिग्गल, सराहन, ननखड़ी, कुमारसैन, बलद्वाड़ा, गड़ागुसाई, निहरी, कुंदियां, चायल कोटी कालेज शामिल है। 2015 में टाकीपुर, लंज, डाडासिबा, पनारसा, बरोटीवाला, भराली, ज्वाहर लाल नेहरू जीडीसी फाइन आर्ट, रे, चौकीमनियार, कंडाघाट, कफोटा कालेज खोले गए। वर्ष 2016 में सोलह मील धामी, टिक्कर, श्री नैना देवी जी, सिहुंता, रक्कड़, सैंज, धनेटा, जंदौर खड्ड, निरमंड, निलकोठी, मझीन और कोटली कालेज खोले गए, जबकि तीन नए कालेजों की अधिसूचना शुक्रवार को जारी की गई, जिसमें रामशहर, देहर और मुल्थान शामिल है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App